‘जान से मार डालने के इरादे से हुआ हमला’, गायत्री प्रजापति की विधायक पत्नी का दावा

लखनऊ जेल में गायत्री प्रजापति पर एक कैदी ने जानलेवा हमला कर दिया है. अब इसको लेकर उनकी पत्नी दावा किया है कि उनके पति पर जान से मार डालने के इरादे से उन पर हमला हुआ है. पुलिस को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए.

गायत्री प्रजापति पर हमला Image Credit:

उत्तर प्रदेश के पूर्व खनन मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लखनऊ जेल में एक कैदी ने जानलेवा हमला कर दिया है. गायत्री प्रसाद प्रजापति को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उनके सिर में 10 टांके लगाने पड़े. फिलहाल, जेल में शुरुआती उपचार करने के बाद आगे के इलाज के लिए उन्हें केजीएमयू ले जाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शाम के वक्त लखनऊ जिला जेल के बैरक नंबर-3 में गायत्री प्रजापति की एक सफाईबंदी से किसी बात पर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि सफाईबंदी ने गुस्से में गायत्री प्रजापति के सिर पर लोहे की रॉड दे मारा.

बेटे ने हत्या की आशंका व्यक्त की

अब इस मामले गायत्री प्रजापति के बेटे अंकित प्रजापति ने आशंका व्यक्त की है कि कहीं उनके पिता की हत्या ना दी जाए. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री योगी जी से गुहार है कि वो हमसे मिलें और हमारी मदद करें. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पिता 8 सालों से जेल में बंद हैं. उनपर लगे आरोप साबित नहीं हो पाए हैं. उनके साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है जैसे वो कोई आतंकवादी हैं. उनकी बेल कराई जानी चाहिए.

महाराजी देवी ने गायत्री प्रजापति की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

इस मामले पर गायत्री प्रजापति की पत्नी और अमेठी से विधायक महाराजी देवी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने जेल में अपने पति को जान का खतरा बताया है. महाराजी देवी ने कहा कि जेल में हम लोगों को उनसे मिलने भी नहीं दिया जाता है. फिर जेल में कैंची और हथियार कैसे पहुंच गए. उनको जान से मार डालने के इरादे से उनपर उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में जांच कराने और गायत्री प्रजापति की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

अलग बैरक में शिफ्ट किया गया हमलावर

गायत्री प्रजापति पर हमले के बाद हमलावर सफाईबंदी को तत्काल अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. लेकिन जेल में बंद इतने बड़े हाई प्रोफाइल कैदी के साथ इस तरह की घटना हो जाने के चलते जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल, हमला करने वाले सफाईबंदी का नाम जेल प्रशासन ने उजागर नहीं किया है. लेकिन गायत्री प्रजापति ने हमला करने वाले व्यक्ति का नाम विश्वास बताया है.

2017 से जेल में बंद हैं गायत्री प्रजापति

गायत्री प्रजापति पर एक महिला से गैंगरेप का आरोप था. कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. उन्हें नवंबर 2021 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. वह नवंबर 2017 से लखनऊ जेल में बंद हैं. इस बीच कई बार गायत्री प्रजापति ने जमानत के लिए अर्जी भी डाली है. लेकिन कोर्ट की तरफ से हर बार उनकी याचिका खारिज कर दी गई..