बलिया: बच्चों ने 90 हजार बिंदियों से बनाई मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा
यूपी के बलिया में बच्चों ने 90 हजार बिंदियों से मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा बनाई है. वहीं अब इस भव्य मूर्ति को देखने के लिए दूर- दूर से लोग जमा हो रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो इस तरह की मूर्तियां हर साल बनाई जाती हैं और ये उनकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पहचान भी है.

यूपी के बलिया में नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा बनाई गई है. जिसके दर्शन के लिए दूर- दूर से लोग जमा हो रहे हैं और अब लोग इस मूर्ति को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके आकर्षण का एक कारण ये भी है कि इस बार मां की प्रतिमा 90 हजार बिंदियों से बनाया गया है और इसे बच्चों ने तैयार किया है.
ये प्रतिमा बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में बनाई गई है. माँ दुर्गा की इस अद्भुत प्रतिमा की कलाकारी को सभी सराह रहे हैं. वैसे तो बलिया में हर साल देवी की प्रतिमाएं अलग- अलग प्रकार से बनाई जाती हैं, पिछली बार की बात करें तो जिले में रुद्राक्ष और सोयाबीन लवंग राजमा आदि से बनी मां दुर्गा की मूर्तियां देखने को मिली थी.
महीनेभर में तैयार होती हैं मूर्तियां
इसी कड़ी में मां की प्रतिमा बिंदियों से तैयार की गई है, जिसपर करीब 90 हजार बिंदियों को सजया गया है. इस मूर्ति को आसपास के बच्चों ने तैयार किया है, जिसके चलते ये खासा चर्चा में है. यहां की मूर्तियां सबसे अद्भुत, अलग और अनोखी होने के कारण काफी दूर- दूर से लोग देखने के लिए आते हैं. स्थानीय कलाकारों के मुताबिक महीनेभर पहले से ही मूर्तियों की तैयारियां शुरू हो जाती हैं.
कलाकार ने बताई ये बात
वही जतन साहनी बलिया के शिवनगर उत्तर पट्टी के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि इस नवरात्र के अवसर पर उन्होंने बिंदियों से मां दुर्गा की प्रतिमा को बनाने में बच्चों का सहयोग किया है. जो सबसे अलग हैं, वैसे यहां की मूर्ति हर साल पूरे जनपद के लिए आकर्षण बनी रहती हैं. लगभग इस प्रतिमा को बनाने में महीने भर से ज्यादा का वक्त लगा है. जतन साहनी इंटर में पढ़ाई भी करते हैं, और बाकी समय निकालकर देवी की प्रतिमा बनाने का भी काम करते हैं. उनका कहना है कि मूर्ति पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है और अब बस रंग भरने का काम बाकी बचा है.