नहीं पूरा हुआ होमवर्क तो पिटाई के डर से घर में छिप गया बच्चा, ढूंढने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
यूपी के गोरखपुर में एक अजीबोंबरीब मामला सामने आया है, जहां होमवर्क पूरा न कर पाने पर पिटाई के डर से एक बच्चा अपने ही घर में छिप गया. लाख कोशिशें करने के बाद भी घरवाले उसे ढूढ़ नहीं पाए और फिर आखिरकार पुलिस को बुलाना पड़ गया. पुलिस ने डॉग स्क्वाड के जरिए बच्चे को ढूढ़ निकाला.

गोरखपुर में 4th क्लॉस में पढ़ने वाले एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया, इसके बाद घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन जब बच्चे का कोई अता- पता नहीं चला तो पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने 2 घंटे में डॉग स्क्वाड की मदद से बच्चे का पता लगा लिया. पुलिस ने उसे घर से ही खोज निकाला.
इसके बाद बच्चे ने छिपने के पीछे की जो कहानी बताई, वो बेहद दिलचस्प है. फिलहाल बच्चा अपने परिवार के साथ सुरक्षित बताया जा रहा है.
होमवर्क पूरा न करने पर पिटाई का डर
जानकारी के मुताबिक ट्यूशन का होमवर्क पूरा न करने के बाद 4 th क्लॉस अचानक घर से लापता हो गया. जिसे लेकर उसके घरवालों ने गोरखपुर के चिलुवाताल थाने में तहरीर दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया. परिजनों ने पुलिस से अनहोनी होने की आशंका भी जताई, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की. बच्चे के फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की गईं और सूचित करने को भी कहा गया.
घंटों तलाशती रही पुलिस
सूचना के बाद पुलिस, बच्चे को ढूढ़ने में जुट गई लेकिन उसे कोई सुराग नहीं मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने फैसला किया कि छात्र को ढूढ़ने के लिए डॉग स्क्वाड का सहारा लिया जाएगा. फिर क्या था, पुलिस टीम ने छात्र के कपड़े खोजी कुत्तेों को सुघाए, जो कपड़ा पहनकर वो स्कूल गया था.
बच्चे ने बताई छिपने की वजह
खोजी कुत्ता बच्चे के शर्ट को मुंह में दबाए इधर- उधर उछलने लगा. पुलिसवालों ने भी कुत्ते को फॉलो किया और फिर कुत्ता एक कोने में पहुंचकर जोर- जोर से भौकने लगा. पुलिस ने तब देखा कि कोने में एक बच्चा डरा सहमा हुआ सा खड़ा था. जब बच्चे से उसके इस तरह से छिपने के पीछे की वजह पूछी गई तो बताया कि ट्यूशन होमवर्क पूरा न होने के कारण उसे इस बात का डर था कि उसकी पिटाई होगी. इसी पिटाई से बचने के लिए उसने ये लुका- छिपी का खेल किया.