कोई तो मुझे बचा ले… पत्नी की बेरूखी से तंग युवक ने किया आत्मदाह, दिल दहला देगा ये हादसा

गाजियाबाद में दिवाली की रात एक दुखद घटना हुई. यहां पत्नी से डेढ़ महीने से चल रहे विवाद के चलते दरवाजा न खोलने पर एक युवक ने खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली. जलन असहनीय होने पर उसने पड़ोसियों से मदद मांगी, लेकिन जब तक मदद मिलती, वह बुरी तरह झुलस गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिवाली की रात एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के लिए घर का दरवाजा नहीं खोला तो गुस्से में उसके पति ने अपने ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगा लिया. इसके बाद शरीर में जलन बर्दाश्त के बाहर हो गई तो उसने बचाने के लिए पड़ोसियों के दरवाजे पीटने लगा. जब तक लोग दरवाजा खोलकर आते और उसे बचाने की कोशिश करते, वह बुरी तरह झुलस चुका था. आखिर में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक की पहचान बहादुरपुर थाना सरधना जनपद मेरठ के रहने वाले टिंकू कुमार के रूप में हुई है. वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ कई साल से नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर में शिव डेयरी के पास किराए का घर लेकर रह रहा था. एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय के मुताबिक डेढ़ महीने पहले किसी बात को लेकर टिंकू का अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था. उसके बाद से दोनों में बातचीत बंद थी. पास पड़ोस के लोगों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उस विवाद के बाद टिंकू अक्सर घर से बाहर ही रहता था.

पत्नी के दरवाजा नहीं खोलने पर लगाई आग

दिवाली की रात करीब करीब दो बजे वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद उसकी पत्नी ने दरवाजा ही नहीं खोला. ऐसे में उसने पत्नी को सुसाइड करने की धमकी दी, लेकिन इसके बाद भी पत्नी बाहर नहीं आई तो उसने पत्नी को डराने के लिए अपने ऊपर डीजल छिड़क लिया और आग लगा ली. उसके कपड़ों में आग लगते ही जलन उसके बर्दाश्त के बाहर हो गई तो वह दौड़-दौड़कर पड़ोसियों के दरवाजे पीटने लगा और मदद मांगने लगे.

इलाज के दौरान हुई मौत

चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आए और बड़ी मुश्किल से आग तो बुझा दिया, लेकिन इतने समय में वह बुरी तरह झुलस चुका था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस के आने के बाद टिंकू को पहले एमएमजी अस्पताल और फिर वहां से रेफर कर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना की जांच कराई जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.