तलाक नहीं दे रहा था पति, बॉयफ्रेंड संग मिलकर पत्नी ने रेत दिया गला; हैरान कर देगी ये खूनी प्रेम कहानी

गाजियाबाद में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी. आरोप है कि महिला का पति तलाक देने से इनकार कर रहा था, जिसके चलते पत्नी ने तीन महीने पहले उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद में तलाक ना मिलने पर पत्नी ने कर दिया पति का मर्डर Image Credit:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक खूनी प्रेम कहानी का खुलासा हुआ है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हरकत में आई पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. आरोप है कि आरोपी पत्नी ने अपने पति से तलाक मांग रही थी. काफी कोशिशों के बाद भी जब तलाक नहीं मिला तो आरोपी पत्नी ने पति को रास्ते से ही हटाने का फैसला कर लिया.

यह वारदात गाजियाबाद में साहिबाबाद लिंक रोड थाना क्षेत्र का है. एसीपी श्वेता यादव के मुताबिक यहां रहने वाला योगेश टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पेट भरता था. इन्हें एक 7 साल और दूसरा 4 साल का बेटा भी है. करीब 3 साल पहले योगेश की पत्नी पूजा आशीष नामक युवक के प्रेम प्रसंग में पड़ गई. इसकी वजह से दोनों आए दिन झगड़े होने लगे. ऐसे में आरोपी की पत्नी उसे छोड़ कर बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. इसी दौरान पूजा बीमार पड़ी तो उसके प्रेमी ने छोड़ दिया. ऐसे में पूजान ने उसके खिलाफ एफआईआर कराकर तीन लाख रुपये वसूल लिए और वापस योगेश के पास आ गई.

पिलखुआ बुलाकर किया मर्डर

कुछ समय तक पति के साथ रहने के बाद पूजा की बातचीत दोबारा आशीष के साथ शुरू हो गई. योगेश ने इसका फिर विरोध किया तो पूजा ने सीधे तलाक मांग लिया. वहीं जब योगेश ने काफी प्रयास के बाद भी तलाक नहीं दिया तो पूजा ने आशीष के साथ मिलकर तीन महीने पहले उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके लिए सुपारी किलर चंद्रपाल को हॉयर कर लिया. इसके बाद चंद्रपाल ने अपने साथी प्रवीण के साथ मिलकर पहली बार 13 सितंबर को बिजनौर में योगेश की हत्या का प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास फेल हो गया. इसके बाद 15 सितंबर को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर हत्या की कोशिश की. जब यह भी प्रयास फेल हो गया तो आरोपियों ने 24 सितंबर को योगेश को पिलखुवा बुलाया, जहां पेपर कटर से योगेश का गला रेत दिया था.

ऐसे हुआ खुलासा

योगेश की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने लिंक रोड थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने योगेश की सीडीआर निकाली और ड्रोन की मदद से सर्च करते हुए पिलखुआ के खेतों से योगेश का कंकाल बरामद किया है. वारदात के वक्त सुपारी किलर प्रवीण और चंद्रपाल के अलावा आशीष और पूजा की लोकेशन घटना स्थल पर मिली है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपियों ने वारदात कबूल लिया. बताया कि योगेश की हत्या के बाद उसका मोबाइल फोन फेंक दिया था. अब पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पिलखवा के जंगल से योगेश का फोन बरामद कर लिया है.