फ्रिज बेचकर पी रहा था शराब, रोकने पर किया गाली गलौज; गुस्से में पत्नी ने ईट से कुचलकर ले ली जान

गाजियाबाद में शराब की लत ने एक परिवार को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. यहां एक पति ने फ्रिज बेच दिया और उस पैसे से शराब पीने लगा. इस बात के गुस्से में पहुंची पत्नी ने ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी है. इस मामले में महिला ने अपने पति के दोस्तों पर शक जाहिर करते हुए मुकदमा भी दर्ज करा दिया, हालांकि जांच के दौरान मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

सांकेतिक तस्वीर

राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सनसनीखेज घटना हुई है. यहां एक महिला ने खुद अपने ही हाथों अपने पति की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. यही नहीं, वारदात के बाद उसने अपने पति के दो दोस्तों पर शक जाहिर करते हुए मुकदमा भी दर्ज करा दिया. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है. वारदात नंदग्राम थाना क्षेत्र के भट्ठा नंबर पांच में 28 सितंबर की देर रात की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक 29 सितंबर की सुबह भट्ठा नंबर पांच में शराब के ठेके पास एक युवक का शव मिला था. युवक की पहचान ट्रक चालक मनीष के रूप में हुई थी. शव की पहचान होने के बाद मनीष की पत्नी ने उसके दो दोस्तों अक्षय और भोला पर शक जाहिर करते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की, लेकिन वारदात में इनकी कोई भूमिका नहीं पायी गई. इसी दौरान पुलिस को मनीष की पत्नी सुनीता पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.

सामने आई वारदात की वजह

एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय के मुताबिक आरोपी पत्नी सुनीता ने अपराध कबूल लिया है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका पति ट्रक चलाता था और खाली समय में बैठकर शराब पीता था. आलम यह था कि उसका पति अपनी पूरी कमाई शराब में उड़ा देता था. इस बात को लेकर आए दिन उनके बीच झगड़े होते रहते थे. यहां तक कि पिछले कुछ दिनों से वह घर का सामान भी बेचकर शराब पीने लगा था. अभी 28 सितंबर को ही शराब के लिए पैसा नहीं जुटा तो उसने फ्रिज बेच दी और सोम बाजार के ठेके पर अपने दोस्तों अक्षय और भोला के साथ बैठकर शराब पीने लगा.

बेटी को अपशब्द बर्दाश्त नहीं कर पायी सुनीता

आरोपी पत्नी सुनीता ने बताया कि जब देर रात तक उसका पति घर नहीं लौटा तो वह ढूंढने निकली. देखा तो ठेके पर वह शराब पी रहा है. गुस्से वह उसे घसीटते हुए घर ला रही थी. ऐसे में मनीष से उसकी खूब कहासुनी हुई. यहां तक कि मनीष उसे गालियां बकने लगा. यहां तक तो बर्दाश्त था, लेकिन मनीष उसकी बेटियों के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगा तो गुस्से में सुनीता ने भी सड़क के किनारे पड़ा पत्थर उठाया और उससे कुचलकर मनीष की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस में खुद ही शिकायत भी दर्ज करा दिया.