किचन में नागिन, दूसरे कमरों में टहल रहा था सांपों का पूरा खानदान; दहशत में परिवार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ही घर में 10 सांपों के निकलने से पूरा परिवार दहशत में आ गया. यहां किचन में फुफकारती हुई नागिन मिली, तो दूसरे कमरों में छोटे बड़े सांप टहलते देखे गए. ऐसे में परिवार के लोगों ने आजमगढ़ से सपेरा बुलाकर इन सांपों को पकड़वाया. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बारिश की वजह से सांप अपने बिल से बाहर आते हैं और सुरक्षित ठिकाने की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं.

गाजीपुर में एक ही घर से पकड़े गए 10 सांप

जरा सोचिए! आपके घर में सांप निकल जाए तो क्या होगा? अब सोचिए कि एक दो नहीं, बल्कि 10-10 सांप घर में टहलते दिखें तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के एक घर में. यहां नागिन तो किचन में फन काढ़ कर फुफकार रही थी, वहीं छोटे-बड़े 10 जहरीले सांप दूसरे कमरों में टहल रहे थे. यह घटना गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में पलिवार गांव की है. इस घटना से पूरा परिवार दहशत में आ गया. आनन फानन में मामले की जानकारी सपेरों को दी गई. इसके बाद इन सभी सांपों को पकड़कर जंगल में छुड़वाया गया.

जानकारी के मुताबिक पलिवार गांव के पाण्डेय का पुरा में रहने वाले राजेश पांडेय की पत्नी माया पाण्डेय शुक्रवार की शाम खाना बनाने के लिए किचन में गई थी. अचानक उन्हें सांप की फुफकार सुनाई दी. देखा तो स्लैब के नीचे गेहुअन सांप फन काढ़े बैठा था. यह देखकर उनके तो होश फाख्ता हो गए. जैसे तैसे भागी और परिवार वालों को बताया. इतने में घर के बच्चों ने बताया कि पूरे मकान में सांप घूम रहे हैं. इससे परिवार में खलबली मच गई. जैसे तैसे लोग भागकर घर से बाहर निकले और शोर मचाया. इससे गांव के लोग वहां जमा हो गए, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि घर में घुसे.

आजमगढ़ से सपेरा बुलाकर पकड़वाया सांप

राजेश पांडेय का पूरा परिवार रात में पड़ोसी के घर खाना खाया और वहीं सो गया. शनिवार को सुबह होने पर जब वह वापस अपने घर गए तो फिर वहीं सांप नजर आए. यह देखकर उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद आजमगढ़ के विजयपुर गांव निवासी सपेरों को बुलाकर पूरे घर की तलाशी कराई गई. इस दौरान सपेरों की टीम ने इस घर से एक एक कर दस सांप पकड़े और पिटारे में बंद कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. सभी सांपों के पकड़े जाने के बाद राजेश पांडेय के परिवार में इस कदर दहशत थी कि लोग जल्दी घर में घुसने को तैयार नहीं हो रहे थे.

सुरक्षित ठिकाने की तलाश में आते हैं सांप

जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. ऐसे में सांप के बिलों में भी पानी भर गया है. ऐसी स्थिति में सांप अपने बिलों से निकलकर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ गए हैं. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कई बार सांप शिकार की तलाश में भी आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. खासतौर पर कच्चे फर्श वाले मकानों में इस तरह से सांपों के निकलने की घटना तो होती ही रहती हैं. हालांकि एक साथ इतने सांप निकलने की घटना विरले ही होती है.