
Gonda Viral Video: रौब झाड़ रहे थे सपा नेता तो पुलिस ने ऐसे निकाल दी सारी हेकड़ी!
गोंडा जिले के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर अचानक आईजी अमित पाठक ने पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. इसी दौरान पुलिस को एक टशन दिखाती हुई समाजवादी पार्टी का झंडा लगी हुई गाड़ी आती दिखाई दी, जिसमें हूटर बज रहा था. आईजी ने तत्काल इस गाड़ी रोका और पाया कि गाड़ी में हूटर रौब झाड़ने के लिए सपा नेता अंसार अहमद ने लगवाया था. ताकि कहीं जाम जैसे स्थिति होने पर हूटर बजाकर निकाल जा सके.