
जेल से रिहा होने के बाद इरफान सोलंकी का TV9 पर सबसे धमाकेदार इंटरव्यू!
कानपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी 1013 दिन (लगभग 34 महीने) बाद जेल से बाहर आ गए. महाराजगंज जेल से कानपुर पहुंचे इरफान सोलंकी ने टीवी9 डिजिटल से बात करते हुए कहा कि एनकाउंटर का डर पहले भी था और आज भी. घर पहुंचते ही इरफान ने कहा, ‘घर आकर भी लगता है कि जेल के घंटे बज रहे हैं.’ वहीं सपा ने इसे न्याय की जीत बताया और कहा कि घर में जल्द ही दो विधायक होंगे.
More Videos

34 महीने बाद जेल से लौटे इरफान सोलंकी, पत्नी ने सुनाई उस मुश्किल वक्त की कहानी!

’10 हजार करोड़ की संपत्ति’, अखिलेश दुबे से पीड़ित लोगों ने लगाया बड़ा आरोप

सोलंकी परिवार को मिली आधी खुशी, भाई रिहा हुआ, इरफान की रिहाई फंसी!
