गोरखपुर: NEET छात्र की पशु तस्करों ने की हत्या, गोदाम से अगवा कर ले गए थे; आरोपी को बचाने पहुंचे ASP घायल
गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र की पशु तस्करों ने क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी. तस्कर छात्र को अगवा कर ले गए और उसकी हत्या के बाद शव को चार किमी दूर फेंक दिया था. इस दौरान ग्रामीणों ने पीछा करते हुए उनकी गाड़ी में आग लगा दी. वहीं एक आरोपी को पकड़ कर बुरी तरह से मारपीट की है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है.

सीएम सिटी गोरखपुर में एक गोदाम में लूट के इरादे से आए पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी है. दो गाड़ियों में भरकर आए बदमाशों ने पहले छात्र के गोदाम पर हमला किया और लूटपाट की कोशिश की. इतने में सूचना मिलने पर पहुंचे छात्र ने विरोध करने की कोशिश की. ऐसे में बदमाशों ने उसे दबोच कर गाड़ी में डाल लिया और भागने लगे. उस समय मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए.
इस दौरान ग्रागीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. उधर, छात्र दीपक को अगवा करने के बाद बदमाशों ने रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी और शव को चार किमी दूर ले जाकर फेंक दिया. चार घंटे की बाद घर वालों को छात्र का शव खून से लथपथ हालत में मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चश्मदीद ने बताई अलग कहानी
इस वारदात के चश्मदीद और मृतक दीपक के पड़ोसी ने अलग ही कहानी बताई है. कहा कि यह घटना सोमवार की रात करीब 11:30 बजे की है. उस सयमय दीपक अपने पिता के साथ स्कूटी से जा रहा था. इस दौरान पशु तस्करों ने अपनी गाड़ी से इन्हें टक्कर मार दिया. दीपक के पिता ने इनकी गाड़ी में पशु लदे देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. ऐसे में बदमाशों ने इनके ऊपर बंदूक तान दिया. उस समय दीपक के पिता ने भाग कर जान बचा ली, लेकिन दीपक को बदमाशों ने पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगे. इसके बाद गांववालों ने इनका पीछा किया और एक गाड़ी को घेर लिया. ऐसे में बदमाश इस गाड़ी को छोड़ कर भाग गए. हालांकि एक बदमाश ग्रामीणों के हाथ लग गया, जिसकी लोगों ने खूब पिटाई की है. पड़ोसी ने बताया कि रात में दो बजे परिवार को अस्पताल से दीपक की लाश मिलने की सूचना आई.
पिपराइच थाना क्षेत्र का मामला
मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआ चापी गांव का है. छात्र के परिजनों ने बताया कि छात्र ने फर्नीचर की दुकान खोल रखी थी. उसके गोदाम पर ही उसके बुआ के बेटे का टूर एंड ट्रेवल्स का ऑफिस था. इसी गोदाम के ऊपर छात्र की बुआ का बेटा रहता था. देर रात उसने देखा कि तीन गाड़ियों में आए बदमाश दीपक की दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उसने तुरंत फोन पर दीपक को सूचित किया. इसके बाद दीपक कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और विरोध करने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने दीपक को पकड़ कर जबरदस्ती गाड़ी में डाल दिया और मौके से भागने लगे.

4 किमी दूर फेंका शव
भागते समय बदमाशों ने दीपक की हत्या कर दी और शव को 4 किलोमीटर आगे सड़क पर फेंककर फरार हो गए. ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पशु तस्करों की एक गाड़ी को घेर कर आग लगा दी. वहीं एक आरोपी को पकड़ कर बुरी तरह से मारपीट की. सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को बचाने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों के हमले में एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थानेदार भी घायल हो गए.
ग्रामीणों ने लगाया जाम
बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आरोपी को भीड़ से मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी की गाड़ी से दो-तीन मवेशी भी बरामद किए हैं. उधर, घटना से नाराज ग्रामीणों ने गौ-तस्करों की गिरफ्तारी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया है. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं. हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
एसएसपी बोले- सिर में चोट लगने से हुई मौत
एसएसपी गोरखपुर राजकरण नैयर के मुताबिक पुलिस को आज सुबह करीब तीन बजे पशु तस्करों के हमले की सूचना मिली थी. ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश पिकअप में सवार होकर भागने लगे. इस दौरान बदमाशों की एक गाड़ी फंस गई. इस दौरान इस गाड़ी में सवार कूद कर दूसरी गाड़ी में बैठ गए और दीपक को भी खींचकर उसी गाड़ी में डाल लिया. इस दौरान सिर में चोट लगने की वजह से दीपक की मौत हो गई. उन्होंने दीपक को गोली मारे जाने की बात को अफवाह करार दिया. बताया कि फिलहाल मामले की जांच और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमें काम कर रही हैं. एसएसपी ने एक आरोपी के पकड़े जाने और ग्रामीणों द्वारा उसकी पिटाई करने के साथ ही ग्रामीणों के पथराव में पुलिस वालों के घायल होने की भी पुष्टि की है.