‘यादवों पर टिप्पणी करता है, वहीं आकर मारूंगा गोली’, सांसद रवि किशन को मिली धमकी; बिहार से आया फोन

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को बिहार से जान से मारने की धमकी मिली है. एक युवक ने उनके निजी सचिव को यह धमकी भरा फोन किया है. उसने रवि किशन को चार में गोली मारने की बात कही, साथ ही सांसद के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है. बिहार से एक व्यक्ति ने उनके निजी सचिव को फोन कर सांसद को गोली मारने की बात कही है. वह खुद को बिहार के आरा के जवनिया गांव का रहने वाला बता रहा है. उसने अपना नाम अजय कुमार यादव बताया और कहा- रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, उन्हें गोली मार दूंगा.

सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने शुक्रवार को एसएसपी गोरखपुर को इस मामले में लिखित ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर आरोपी ने सीधे सांसद को धमकी दी. साथ ही आरोपी ने सांसद के खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. सांसद के निजी सचिव ने रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

‘चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा’

धमकी देने वाला व्यक्ति ने सांसद के बिहार चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयान पर आपत्ति जताई. साथ ही कहा कि ‘मुझे हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा.’ इस दौरान उसने कहा कि रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, उस समझा देना, नहीं तो वहीं आकर गोली मारूंगा.

‘राम का मंदिर नहीं, हॉस्पीटल बनना चाहिए था’

आरोपी व्यक्ति ने फोन पर छपरा से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के राम मंदिर वाले बयान का भी समर्थन किया. उसने कहा कि रवि किशन कह रहा था कि खेसारी लाल यादव बोल रहा है कि वहां राम मंदिर क्यों बना? मैं कहता हूं कि वहां राम का मंदिर नहीं बनना चाहिए, हॉस्पीटल बनना चाहिए. इस दौरान उसने अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया.

थाना रामगढ़ताल में दर्ज किया गय मुकदमा

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सांसद रवि किशन पर बिहार चुनाव प्रचार के दौरान उनके भाषण के संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पीए को फोन करके धमकी देना का प्रकरण सामने आया है. इस मामले में सुसंगत धाराओं में थाना रामगढ़ताल में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. पुलिस जांच में जुट गई है, आरोपी का फोन ट्रेस किया जा रहा है