‘तुमसे शादी करूंगा डार्लिंग…’, खुद को कुंवारा बताकर चलाया अफेयर, 2000KM दूर से अचानक मिलने आ गई गर्लफ्रेंड, राज खुला तो मचा बवाल
गोरखपुर में एक युवक से मिलने बेंगलुरु की युवती आधी रात को पहुंच गई. इसके बाद तो युवक के घर भरपूर हंगामा हुआ. दरअसल, युवक ने अपने शादीशुदा होने की बात युवती से छिपाई थी. ऐसे में युवक के घर उसकी पत्नी को देख वह आगबबूला हो गई.
गोरखपुर के बेतियाहाता में आधी रात के समय उस समय हंगामा मच गया जब शादीशुदा शख्स से मिलने उसकी गर्लफ्रेंड पहुंच गई. दरअसल, शख्स ने शादीशुदा होते हुए खुद को कुंवारा बताया था. इस दौरान वह एक लड़की को डेट भी कर रहा था और उससे शादी करने का वादा भी कर दिया था.
शख्स की गर्लफ्रेंड शुक्रवार तो 2000 हजार किलोमीटर दूर बेंगलुरू से अचानक आधी रात को उसके घर आ धमकी. फिर क्या था प्रेमी का राज खुल गया. इसके बाद जो हंगामा बरपा और मारपीट हुई कि पुलिस बुलानी पड़ी. मामला कैंट थाना क्षेत्र में आने वाले पॉश मोहल्ले बेतियाहाता का है. पुलिस भी इस मामले को देख दंग रह गई.
इंस्टाग्राम पर दोस्ती प्यार में बदली
बेतियाहाता निवासी युवक की कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम के जरिए बेंगलुरु की एक युवती से दोस्ती हुई थी. इस बीच दोनों की बीच ऑनलाइन बातचीत करते-करते प्यार पनप गया. युवक ने अपने शादीशुदा होने की बात छिपाए रखी. ऐसे में जब गर्लफ्रेंड उसके घर आधी रात को पहुंची तो उसकी युवक की पत्नी को देख आगबबूला हो गई.
युवती ने युवक की पत्नी से की मारपीट
इस बीच आधी रात को युवती ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान युवक की पत्नी से भी कहासुनी होते-होते मारपीट होनी शुरू हो गई. पत्नी ने जब पति को बीच-बचाव के लिए बुलाया, तो युवती और ज्यादा भड़क उठी. इसके बाद युवती ने कंट्रोल रूम को फोन कर कहा कि एक महिला को उसके पति ने प्रताड़ित किया है, उसने खुदकुशी कर ली है, जल्दी से पुलिस भेजिए.
मामला जान पुलिस भी हैरान
पुलिस जब युवती के बताए हुए स्थान पर पहुंची तो सब कुछ सामान्य मिला. लेकिन यहां जो घटनाक्रम चल रहा था, उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से लिखित में किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
