पहले थामा एक दूजे का हाथ फिर ट्रेन के आगे कूद गए GF-BF, लड़की की मां को कबूल नहीं था दोनों का रिश्ता
गोरखपुर में एक प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लेकिन लड़की की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. उन्होंने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी थी.
गोरखपुर में एक प्रेमी और प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है. जीआरपी ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, दोनों की आत्महत्या के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. युवक की पहचान पिपराइच क्षेत्र के रहने वाले विश्वकर्मा कुमार के तौर पर हुई. वहीं, युवती भी उसी कस्बे की रहने वाली है.
जानकारी के मुताबिक कि दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे कूद गए. इस बीच दोनों को कूदते देख लोको पायलट ने अचानक ब्रेक मार कर ट्रेन रोकी. लेकिन तबतक दोनों ट्रेन की चपेट में आ चुके थे. इस दौरान लड़की का पैर का एक पैर पूरी तरह से कट गया था. वहीं, लड़के के सिर में चोट दिखी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद युवती का न्यूड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिला, वहीं युवक के शरीर पर टी-शर्ट और जींस मिला है.
बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी लड़की
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिपराइच रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक दोनों टहल रहे थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी तक यह जानकारी मिल पाई है कि लड़की एक कपड़े की दुकान में काम करती है. वह दुकान से छूटने के बाद सोमवार को लड़के से मिलने के लिए स्टेशन पहुंची थी. दोनों काफी देर तक प्लेटफार्म पर बातचीत करते दिखे थे. रात करीब 9:30 बजे ट्रेन आती देख दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दिया.
लड़की के फोन के जरिए दोनों की हुई पहचान
पुलिस को मौके से लड़की का मोबाइल फोन मिला है. इसके बाद पुलिस ने लड़की के घर वालों से संपर्क कर घटना की सूचना दी है. युवती की मां की तरफ लड़की के शव की पहचान करने के बाद पुलिस ने युवक के घरवालों से भी संपर्क कर घटना की जानकारी दी. बता दें कि मई माह में युवती की शादी तय थी. युवती तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी. वहीं, युवक अपने भाइयों में सबसे छोटा था.
लड़के के पिता ने क्या बताया?
युवक विश्वकर्मा कुमार के पिता की माने तो युवती का फोन उनके लड़के के मोबाइल पर आया था. इसके बाद वह घर से निकल गया था और वापस घर नहीं लौटा था. देर रात उन्हें अपने लड़के के सुसाइड करने की जानकारी हुई है. उन्होंने बताया कि युवक और युवती दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन युवती की मां को यह मंजूर नहीं था. बताया जा रहा है कि इसी वजह से 6 महीने पहले भी दोनों ने सुसाइड करने की कोशिश की थी.
