चेहरे पर नकाब, हाथ में पिस्टल; लेखपाल परिवार को बंधक बनाकर 50 लाख की लूट… मचा हड़कंप
गोरखपुर में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक रिटायर्ड लेखपाल के परिवार को बंधक बनाकर ₹50 लाख से अधिक की बड़ी लूट को अंजाम दिया है. मामला गोरखपुर में रजही क्षेत्र का है. इस वारदात में बदमाशों ने परिवार को 45 मिनट तक बंधक बनाए रखा और नगदी-जेवर लेकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अंदरूनी सूत्र की भूमिका की भी जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश में सीएम सिटी गोरखपुर में हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े 50 लाख रुपये से भी बड़ी लूट को अंजाम दिया है. चेहरे पर नकाब लगाए हथियारबंद बदमाशों ने शाम ढलते ही एक रिटायर्ड लेखपाल के घर पर धावा बोला और पूरे परिवार को बंधक बनाकर 45 मिनट में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने लेखपाल के सिर पर पिस्टल के बट से वारकर घायल कर दिया है. मामला गोरखपुर में एम्स थाना क्षेत्र के रजही में सोमवार की देर शाम का है.
पुलिस के मुताबिक रजहीं में रहने वाले रिटायर्ड लेखपाल बालेन्द्र सिंह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे. इसी दौरान हथियारबंद नकाबपोश बदमाश आए और डोर बेल बजाया. जब बालेंद्र सिंह को लगा कि शायद कोरियर या दूध वाला आया होगा. इसलिए उन्होंने दरवाजा खोल दिया. इतने में उन्हें धक्का मारते हुए बदमाश अंदर घुस गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में मौजूद सभी लोगों को पिस्टल की दम पर इकट्ठा कर बंधक बना लिया.
45 मिनट तक की लूटपाट
पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि बदमाश उनके घर में करीब 45 मिनट तक रहे. इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे नगदी जेवर समेत करीब 50 लाख रुपये से भी अधिक का माल समेटा और मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने बदमाशों का विरोध करने का प्रयास किया था, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल के बट से मारकर उनका सिर फोड़ दिया. उन्होंने बताया कि इस वारदात के वक्त घर में वह खुद थे. इसके अलावा उनकी पत्नी, उनके भाई तेज बहादुर सिंह व उनकी पत्नी, बहू तथा दो बच्चे मौजूद भी थे.
महिलाओं के शरीर से उतरवा लिए गहने
पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने पहले सभी लोगों को एक कमरे में बंद किया और फिर चाबी लेकर आलमारी से सारा माल समेट लिया. इसके बाद बदमाशों ने महिलाओं के शरीर से भी गहने उतरवा लिए. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाशों की संख्या चार थी और भी बदमाश 22 से 25 साल आयु वर्ग के थे.
दो बाइक पर आए थे बदमाश
पीड़ित परिवार ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे. पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में कोई पास पड़ोस का व्यक्ति भी शामिल हो सकता है. संभव है कि इसी व्यक्ति ने बदमाशों को लेखपाल के घर में नगदी और जेवर होने की सूचना दी थी. पुलिस ऐसे संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को एक CCTV कैमरे में लूट के बाद घर के बाहर सड़क पर जाते हुए बदमाशों की फुटेज भी मिली है. इसमें बदमाश नकाब लगाए हुए हैं. पुलिस डीवीआर साथ ले गई है.
