यूपी में नई भर्ती आने वाली है… गोरखपुर से सीएम योगी का बड़ा ऐलान

CM योगी ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को यूपी में नई भर्तियों को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने मंच से कहा कि युवाओं को नौकरी देना उनकी पहली प्राथमिकता है और यूपी में नई भर्ती बहुत जल्द आने वाली है.

टीचर्स डे पर CM योगी का बड़ा ऐलान

CM योगी ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन प्रदेशभर के युवाओं को बड़ी आशा दी है. गुरुवार को उन्होंने गोरखपुर में 2251 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने नौकरियों को लेकर ऐलान किया कि प्रदेश में जल्द ही नई भर्तियां शुरू होने वाली हैं. सीएम ने मंच से कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता युवाओं को नौकरियां और रोजगार देना है.

लाखों युवाओं को नई उम्मीद

सीएम योगी पहले भी कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई लेवल पर काम कर रही है. ताकि उन्हें कहीं भटकना न पड़े. उनके इस बयान के बाद भर्तियों का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के मन में सरकारी नौकरी की एक नई उम्मीद जगी है.

CM ने गोरखपुर में पेप्सिको के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन भी किया. इसके जरिए 1200 लोगों को रोजगार मिल सकेगा. उन्होंने मंच से कहा कि यूपी में अब नौकरी ही नौकरी होगी. प्रदेश को हम अपॉइंटमेंट जोन बनाएंगे, जहां युवाओं के लिए रोजगार के ढ़ेरों अवसर उपलब्ध होगें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है.

सपा पर साधा निशाना

इस बीच उन्होंने सपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में बिजली की भारी किल्लत झेलनी पड़ती थी. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल था. सीएम ने आरोप लगाया कि उस समय गुंडा टैक्स और अपराध अपने चरम पर थे, जिससे युवाओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ता था.

इसके अलावा उन्होंने पिछली सरकार पर सामाजिक वैमनस्यता फैलाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब किसी व्यापारी से गुंडा टैक्स नहीं वसूला जा सकता, क्योंकि अपराधियों को पता है कि गलत काम करने का अंजाम बुरा होगा.