बीच सड़क पर होने लगी चांदी की बारिश, लूटने के लिए मची होड़; हापुड़ में नेशनल हाइवे पर लग गया लंबा जाम

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में चलते ट्रक से सफेद धातु गिरने पर हाईवे पर अजीब स्थिति बन गई. लोगों ने इसे चांदी समझकर लूटपाट शुरू कर दी, जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति संभाली और जाम खुलवाया. हालांकि, पुलिस अभी भी इस सफेद धातु के चांदी होने की पुष्टि नहीं कर पाई है और मामले की गहन जांच जारी है.

सड़क पर चांदी लूटने की होड़

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सोमवार की दोपहर नेशनल हाईवे पर अजीब स्थिति बन गई. एक चलते हुए ट्रक से सफेद धातु गिरने लगा. इसे चांदी समझकर लोगों में लूटने की होड़ मच गई. देखते ही देखते मौके पर ट्रैफिक ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया. पुलिस के मुताबिक किसी ट्रक से सफेद धातु गिरने की सूचना है. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि वह धातु चांदी ही है.

मामला थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ततारपुर बाइपास का है. पुलिस के मुताबिक सोमवार की दोपहर गढ़ मुक्तेश्वर की ओर से चलकर एक ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था. जैसे ही यह ट्रक ततारपुर बाइपास से बुलंदशहर कट के पास आया, अचानक से सड़क पर संदिग्ध सफेद धातु गिरने लगी. इस ट्रक के पीछे चल रहे लोगों ने देखा तो बीच सड़क पर गाड़ियां रोक कर यह धातु लूटने लगे. इससे बाइपास पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

गरमाया अफवाह का बाजार

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक घटना के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. लोगों में चर्चा शुरू हो गई कि ट्रक में से चांदी की सिल्लियां गिर रही है. यह जान कर कई लोग अपने अपने अपने वाहनों से ट्रक का पीछा भी करने लगे. वहीं मौके पर गिरी सफेद धातु को लूटने के चक्कर में अफरातफरी और छीना झपटी शुरू हो गई. अफवाह सुनकर आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंच गए. इससे मौके पर दोनों तरफ का ट्रैफिक ठप हो गया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हापुड़ देहात थाना प्रभारी नीरज कुमार के मुताबिक अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि ट्रक में से गिरी सफेद धातु चांदी ही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इसके अलावा ट्रक को भी ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को चालू करा दिया है.