रिवॉल्वर के बाद अब हरदोई में बनेगी पॉइंट 2-2 पिस्टल, जानिए क्या होगी खासियत?

यूपी के हरदोई में बनने वाले असलहों की धूम अमेरिका तक है. अब यहां की सियाल वेब्ले स्कॉट रिवॉल्वर कंपनी पॉइंट 2-2 पिस्टल लांच की तैयारी में है. ये पूरी दुनिया में बड़े बैमाने पर पसंद की जा रही है. आखिर इसमें ऐसा क्या है खास. आपको बताते हैं.

हरदोई में बनेगी पॉइंट 2-2 पिस्टल Image Credit: हरदोई में बनेगी पॉइंट 2-2 पिस्टल

जहां एक तरफ यूपी के हरदोई में बनने वाली पिस्टलों की इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड बढ़ रही है, तो वहीं अब यहां नई पॉइंट 2-2 पिस्टल को बनाने की तैयारी की जा रही है. इस डबल बैरल पिस्टल को खास तौर पर डिजाइन किया जा रहा है, जिसके चलते ये मौजूदा पिस्टलों से काफी एडवांड होगी. अभी तक जो हथियार मौजूद हैं, उनमें केवल एक ही बैरल का ऑप्शन होता है, लेकिन इस डबल बैरल नई पिस्तौल के आ जाने से ये मॉडर्न वैपन्स की कैटेगिरी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला हथियार बनने वाली है.

हरदोई के असलहों की दुनियाभर में है धमक

हरदोई का संडीला इंडस्ट्रियल एरिया इस समय विश्व पटल पर नई इबारत गढ़ रहा है. यहां सियाल वेब्ले स्कॉट कंपनी द्वारा निर्मित वर्ल्ड क्लास असलहे भारत ही नई बल्कि अमेरिका सहित कई देशों में बड़े पैमाने पर सप्लाई किए जा रहे हैं. 8 लोगों से शुरू हुई इस फैक्ट्री में अब करीब 150 लोगों का स्टाफ काम कर रहा है.

pistol
हरदोई में बनेगी पॉइंट 2-2 पिस्टल

वैसे तो इंग्लैंड में बनने वाले वेब्ले स्कॉट रिवाल्वर की धमक पूरी दुनिया में है लेकिन अब इसी रिवाल्वर का मेड इन इंडिया वर्जन और भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. रिवाल्वर के साथ-साथ अब इस कंपनी ने पिस्टल के भी कई वर्जन लॉन्च किए हैं.

अमेरिका से मिल रहे आर्डर

इस कंपनी में काम करने वाले भारतीय इंजीनियर लगातार मेड इन इंडिया वर्जन वैपन्स पर रिसर्च करके इन्हें और भी ज्यादा एडवांस बना रहे है. डायरेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह के मुताबिक यहां बनने वाली रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल और एयर गन्स की डिमांड विदेशों में बढ़ती जा रही है. उनका कहना है कि अमेरिका सहित कई देशों से बड़े पैमाने पर उन्हें आर्डर मिल रहे हैं.

ब्रिटेन की कंपनी वेब्ले स्कॉट

मैनेजर ने ये बताया

सियाल वेब्ले स्कॉट के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर रफत जमाल ने बताया कि असलहों के क्षेत्र में बेहतर रिसर्च के चलते ये हथियार सभी मानकों पर खरे उतर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी सिविल और डिफेंस दोनों मार्केट में डील की तरफ आगे बढ़ रही है. पॉइंट 2-2 पिस्टल लगभग तैयार हो चुकी है. हांलाकि ये अभी टेस्टिंग के दौर से गुजर रही है. इसके अलावा 9 MM की पिस्टल को लेकर भी रिसर्च चल रहा है.