CM योगी से प्रेरणा, 951 KM पैदल सफर… गोरखपुर दौरे पर पानीपत का ये परिवार, साथ में गोरिल्ला भी

हरियाणा की 'क्वीन प्रियंका' अपने पति, बच्चों और 'गोरिल्ला' के साथ 951 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर हैं. ये परिवार पानीपत से निकला है, इनका लक्ष्य गोरखनाथ मंदिर पहुंचना है. यह परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जबरदस्त प्रशंसक हैं. यात्रा औरैया पहुंची चुकी है, जहां इसने लोगों का ध्यान खींचा.

गोरखपुर पैदल यात्रा पर निकला हरियाणा का परिवार Image Credit:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लोगों में क्रेज किसी से छिपा नहीं है. उनसे प्रेरित होकर लोग कुछ न कुछ ऐसा करते है जिससे आमजन न चाहते हुए भी उनको देखने को मजबूर हो जाते है. कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को औरैया में देखने को मिला. जहां मोडिफाइड ट्रैक्टर, गोरिल्ला और अनूठे अंदाज में की जा रही पदयात्रा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

हरियाणा की ‘क्वीन प्रियंका’ अपने पति, बच्चों और ‘गोरिल्ला’ के साथ 951 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर हैं. ये परिवार पानीपत से निकला है, इनका लक्ष्य गोरखनाथ मंदिर पहुंचना है. यह परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जबरदस्त प्रशंसक हैं. सीएम योगी के प्रेरित होकर इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य ‘हर गांव में एक गौशाला’ की स्थापना को लेकर है.

औरैया में अनूठी यात्रा को देखने लोगों का उमड़ा हुजूम

‘हर गांव एक गौशाला’ के बैनर लगे हुए मोडिफाई ट्रैक्टर को चलाते हुए हरियाणा की क्वीन प्रियंका, अपने परिवार और गोरिल्ला के साथ पैदल यात्रा पर हैं. मोडिफाई ट्रैक्टर के आगे सीएम योगी के पोस्टर भी लगे हैं. औरैया जनपद पहुंचने पर इस अनूठी यात्रा को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान लोगों ने परिवार और गोरिल्ला के साथ फोटे भी लिए.

मुख्यमंत्री योगी, जिन्हें गौ भक्त भी कहा जाता है. गौ माताओं के लिए चलाए जा रहे उनके अभियानों से प्रेरित होकर पानीपत के रहने वाले दंपत्ति ने यह पदयात्रा शुरू की. यह दंपत्ति सीएम योगी के जबरदस्त प्रशंसकों में से ऐक है, और मुख्यमंत्री द्वारा गौवंश के लिए चलाई जा रही योजनाओं से प्रभावित हैं , जिसके कारण ये परिवार गोरखनाथ मंदिर जा रहे हैं.

CM योगी से प्रेरित होकर परिवार ने पदयात्रा शुरू की

हरियाणा की ‘क्वीन प्रियंका’ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी एक्टिव हैं. गोरिल्ला और ट्रैक्टर चला रही हरियाणा क्वीन को देखते ही सड़क पर भीड़ लग गई. दंपत्ति ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गौवंश को लेकर जो योजनाएं चलाई जा रही है उसी से प्रेरित होकर उन्होंने यह यात्रा शुरू की. उनका मकसद ‘हर गांव में गौशाला’ की स्थापना करना है.