BJP नेता ने हथियाई दुकान तो पानी की टंकी पर चढ़ गईं 5 महिलाएं, अब तक नहीं उतरीं
शाहजहांपुर में भाजपा नेता विनोद गुप्ता के ऊपर दुकानों पर कब्जे का आरोप लगाते हुए एक ही परिवार की 5 महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई हैं.फिलहाल, मौके पर थाना पुलिस तो पहुंची है लेकिन कई घंटे गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई अधिकारी व कर्मचारी वहां मौजूद नहीं है. महिलाओं का कहना है जब तक उनकी डिमांड नहीं मानी जाएगी तब तक वे पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगी.
उत्तर प्रदेश में सुशासन और महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. लेकिन शाहजहांपुर में कुछ महिलाओं को न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा. महिलाओं का आरोप है कि सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों ने उनके मालिकाना हक वाले दुकानों पर कब्जा कर लिया है. पुलिस थानों के काफी चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला.
जानकारी के मुताबिक 5 महिलाओं के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर थाना पुलिस तो पहुंची लेकिन कई घंटे गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं मौजूद है. दरअसल पूरा मामला कलान तहसील के कस्बे का है, जहां कस्बे में ही रहने वाले सत्यदेव शाक्य की कस्बे की मेंन रोड पर चार दुकानें हैं.
सत्यदेव शाक्य के परिवार ने लगाए ये आरोप
सत्यदेव के परिवार के मुताबिक इन दुकानों पर उनका सैकड़ो वर्षों से कब्ज़ा व दखल है, परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए यही दुकाने हैं. उनके बेटे देवेंद्र शाक्य का कहना है कि कस्बे के ही रहने वाले LDB अध्यक्ष भाजपा नेता विनोद गुप्ता के इशारे पर उनके चारों दुकानों के ताले तोड़कर सारा सामान बाहर फेंकवा दिया गया और दुकानों में अपने ताले डाल दिए गए.
एसडीएम के पास जाने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
देवेंद्र शाक्य ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत थाने के साथ-साथ एसडीएम के पास भी की गई. हम परिवार के साथ लगातार न्याय के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन कहीं हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. थक हारकर घर की महिलाएं न्याय के लिए आज पानी की टंकी पर चढ़ी है. अब जब तक हमारी दुकानों में दबंगों से छुड़वाकर हमें कब्जा नहीं दिलवाया जाएगा तब तक हमारे घर परिवार की महिलाएं नीचे नहीं उतरेंगी.
अब भी पानी की टंकी से नहीं उतरी महिलाएं
फिलहाल, 5 महिलाओं के टंकी पर चढ़े होने से हड़कंप मचा हुआ है क्षेत्र में लोग किसी भी अनहोनी की आशंका जाता रहे हैं. जबकि थाना पुलिस के अलावा मौके पर अभी तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है. कलान कस्बे के परौर रोड पर बनी पानी की टंकी पर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है.
