15 साल की किशोरी का इंस्टा ट्रैप: युवक ने किया अगवा, 2 दिन तक साथियों के साथ मिलकर की हैवानियत
लखनऊ में एक 15 साल की दलित किशोरी को उसके इंस्टा फ्रेंड ने मिलने बुलाया. फिर स्कॉपियों में अगवा कर होटल ले गया. वहां दो दिन तक अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक ने किशोरी के साथ हैवानियत की. विरोध करने पर उसने किशोरी को मारा-पीटा और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी.
सोशल मीडिया की दोस्ती 15 साल की नाबालिग दलित किशोरी के लिए मुसीबत बन गई. दरअसल, किशोरी की कुछ समय पहले आगरा एक्सप्रेस वे निवासी विमल नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. उसने किशोरी को मिलने के बहाने से बुलाया. इस दौरान उसे स्कॉर्पियों में अगवा कर एक होटल में ले गया.
आरोपी ने नाबालिग दलित किशोरी को होटल में ले जाने के बाद दो दिनों तक बंधक बनाए रखा. यहां उसने अपने दो साथी पीयूष और शुभम के साथ मिलकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.विरोध करने पर जानवरों की तरह पीटा. इस दौरान उसने किशोरी का मोबाइल छीन लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी.
दो आरोपी हिरासत में, तीसरे की तलाश जारी
मंगलवार यानी 04 नवंबर को आरोपी पीड़ता को घर के पास छोड़कर फरार हो गए. घर पहुंचकर किशोरी ने रोते-बिलखते मां को सारी आपबीती सुनाई। बुधवार को मां बेटी को लेकर सरोजनीनगर थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी. अब पुलिस ने पॉक्सो, एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में कार्रवाई करते हुए पीयूष और शुभम को हिरासत में ले लिया है. मुख्य आरोपी विमल की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
डेढ़ महीने पहले मुख्य आरोपी से हुई थी दोस्ती
पीड़िता सरोजनीनगर इलाके की रहने वाली है.वह एक निजी स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है. पीड़िता के मां के मुताबिक बेटी की डेढ़ महीने पहले इंस्टाग्राम पर विमल से दोस्ती हुई थी. दोनों फोन पर घंटों बातें करते थे. दो नवंबर की रात करीब 10 बजे विमल ने किशोरी को घर से कुछ दूर मिलने बुलाया. जब वह पहुंची तो विमल के साथ उसके दो साथी पीयूष और शुभम मिश्रा भी थे.
नाबालिग को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
तीनों युवकों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर स्कॉर्पियो में बैठाया और आईआईएम रोड, मड़ियांव स्थित एक होटल ले गए. वहां कमरे में बंद कर विमल और पीयूष ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. किशोरी ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया. उसका मोबाइल छीन लिया और कहा कि वीडियो बना लिया है, शिकायत की तो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
पुलिस ने क्या बताया?
पूरे दो दिन होटल के कमरे में कैद रही किशोरी आरोपियों के सामने बार-बार गिड़गिड़ाती रही. आखिरकार मंगलवार दोपहर आरोपी उसे घर से कुछ दूर छोड़कर फरार हो गए. डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है. किशोरी की शिकायत पर विमल, पीयूष और शुभम के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. पीयूष और शुभम हिरासत में हैं. मुख्य आरोपी विमल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. होटल मालिक और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है.
