लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: दिल्ली से वाराणसी जा रही स्लीपर बस पलटी, 40 से अधिक यात्री घायल
दिल्ली से वाराणसी की ओर रवाना हुई स्लीपर बस उन्नाव में पलट गई. इस हादसे में 40 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के समय अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे, जिससे किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला.
दिल्ली से वाराणसी की तरफ जा रही एक निजी स्लीपर देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. यह हादसा उन्नाव जिले के मटरिया हसनगंज में हुआ. माना जा रहा है कि बस की रफ्तार ज्यादा होने और घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक बस में सवार 40 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें उन्नाव और लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बिहार रजिस्ट्रेशन की बीआर 28 पी 9488 बस शाम 6 बजे दिल्ली से चली थी. इसे वाराणसी पहुंचना था. इस बीच उन्नाव में बस हादसे का शिकार हो गई. घटना के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे. ऐसे में उन्हें संभलने का बिल्कुल मौका नहीं मिला. बस के पलटते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई.
रात दो बजकर 30 मिनट पर हुआ हादसा
घायलों में कानपुर निवासी विजय प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी उषा तिवारी भी शामिल हैं. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने फोन पर बताया कि हमारा परिवार पांच सदस्यों का था और लखनऊ तक जाना था. रात 1:45 बजे बस आगरा को पार कर चुकी थी. एक टोल प्लाजा पार करने के करीब 5 किलोमीटर आगे 2.30 बजे के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई. हम सो रहे थे, पता ही नहीं चला. जोरदार झटके के साथ बस पलट गई. चारों तरफ चीखें गूंजने लगीं.
तेज थी बस की स्पीड
विजय प्रकाश ने मुताबिक बस की स्पीड काफी तेज थी. कोहरा भी घना था. शायद इसी वजह से ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने शोर सुनकर मदद की और कंट्रोल रूम को सूचना दी. अंधेरा और कोहरा होने से राहत टीम देर से पहुंची
उन्नाव और लखनऊ में घायलों को किया गया भर्ती
यूपी कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही देर रात एंबुलेंस, पुलिस और राहत दल को मौके पर रवाना किया गया. घायलों को निकालकर उन्नाव जिला अस्पताल और लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीडिंग और धुंध को मुख्य कारण माना जा रहा है.
ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज
पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. कुछ की हालत गंभीर है, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं. एक्सप्रेसवे पर कोहरे के मौसम में स्पीड लिमिट का पालन जरूरी है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाएं
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पिछले कुछ महीनों में कई बस दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें ज्यादातर ओवरस्पीडिंग और मौसमी कोहरे को जिम्मेदार ठहराया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि नाइट जर्नी में ड्राइवरों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटरों को स्पीड गवर्नर और फॉग लाइट्स अनिवार्य करने की चेतावनी दी है.
