इजरायल से युद्ध के बीच ईरान में परिवार, मुरादाबाद की फाइज़ा ने PM मोदी से की ये गुहार

ईरान की फाइज़ा ने भारत के दिवाकर से शादी की है. ईरान-इज़राइल युद्ध के कारण फाइज़ा अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रही है और उनके परिवार पर जान का खतरा है. वह भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से युद्ध रोकने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील कर रही हैं.

घरवालों की तस्वीर दिखाती हुई फाइजा Image Credit:

ईरान की रहने वाली फाइज़ा ने यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर से शादी कर ली. दोनों शादी के बाद भारत को अपना घर बनाया. दोनों करीब एक साल पहले शादी की थी. दोनों मुरादाबाद में ही रहते हैं. फाइज़ा पेशे से यूट्यूबर है और पति दिवाकर एक कैफे चलाता है. दोनों शादी करके बहुत खुश हैं, लेकिन मौजूदा समय में ईरान और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध ने दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

बीते कुछ समय से ईरान और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध की वजह से फाइज़ा का संपर्क अपने घरवालों से टूट गया है. वो अपने घरवालों से बात नहीं कर पा रही है. कभी-कभी मुश्किल से कनेक्शन जुड़ता भी है तो उनकी बात नहीं हो पाती है.

जान पर खतरा मंडरा रहा है

फाइज़ा ने बतया कि उनका परिवार ईरान के हम्दान में रहता है, वहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. वहां की आम जनता डर के साये में जीवन जी रही है. युद्ध की वजह से हर पल जान का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने बताया कि वॉर फिजिकल के साथ-साथ मेंटली भी लोगों को नुकसान पहुंचाती हैं, थोड़े दिन के लिए वहां पर हमें जाने में दिक्कत होगी, वहां नहीं जा पाएंगे, आशा करते हैं थोड़े दिन बाद सिचुएशन ठीक हो जाएगी और ये युद्ध भी.

जब मीडिया ने फाइज़ा से उनके परिवार की स्थिति और हालातों पर बताया तो उन्होंने कहा कि तो वह अपने आंसू रोक नहीं पाईं. उन्होंने भावुक होकर बताया कि कई दिनों से अपने घरवालों की आवाज़ तक सुनने को नहीं मिली है. यह पीड़ा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत सरकार से गुज़ारिश करती हैं कि इस युद्ध को थामने के लिए कोई ठोस पहल की जाए.

पीएम मोदी से की अपील

फाइजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी अपील है कि वे दोनों देशों के नेताओं से संवाद कर शांति स्थापित करने की दिशा में कदम उठाएं. फाइज़ा को विश्वास है कि अगर मोदी जैसे प्रभावशाली नेता मध्यस्थता करें तो युद्ध को रोका जा सकता है और बेकसूर लोगों की जान बचाई जा सकती है. बातचीत के दौरान, फाइज़ा के पति के मोबाइल पर भारत में रह रहे उनके एक मित्र की ईरान से वीडियो कॉल आई, लेकिन खराब नेटवर्क के कारण आवाज़ नहीं आ पाई. हालांकि बात नहीं हो सकी, लेकिन उस कॉल में भी चिंता और डर उनके चेहरे पर साफ नज़र आ रहा था.

Latest Stories