ईरान में फंसा जौनपुर का छात्र, परिजन परेशान, दिव्यांग पिता की भावुक अपील

इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग में कई भारतीयों के फंसे होने की खबर है. इसी बीच यूपी के जौनपुर का रहने वाला एक परिवार बेहद परेशान है. वजह है ईरान के पढ़ाई करने गया इनका बेटा इसी हालात में फंस गया है. दिव्यांग पिता ने बेटे की वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई है. फिलहाल सरकार का अभी क्या रूख है, इसकी कोई जानकारी अभी तक नही आई है.

जौनपुर का हुसैन रज़ा

इजरायल- ईरान जंग के बीच ईरान में जौनपुर के एक छात्र के फंसे होने की सूचना है. सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव के रहने वाला हुसैन रज़ा अरबी और फारसी की पढ़ाई करने के लिए साल 2022 में ईरान गया था. परिवार की मानें तो उनकी माली हालत ठीक नही है फिर भी बेटे की पढ़ाई के सपने को पूरा करने के लिए किसी तरह लोगों के सहयोग से पढ़ाई के लिए ईरान भेज दिया है. इसके बाद अब जो हालात पैदा हुए हैं, उससे परिवार की चिंताएं बढ़ गई हैं. हुसैन के दिव्यांग पिता ने बेटे की वापसी के लिए सरकार से भावुक अपील की है.

ईरान में तनाव वाले हैं हालात

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध के बीच वहां जो हालात बने हैं, वो काफी चिंताजनक हैं. वहां फंसे जौनपुर के छात्र हुसैन रज़ा के पिता सिब्ते रजा और उनकी तीनों बहने काफी परेशान हैं. परिवार के लोग हुसैन की मुकम्मल वापसी के लिए दुआएं मांग रहे हैं. परिवार बेटे की वापसी के लिए सरकार से भी गुहार लगा रहा है. बातचीत के दौरान पिता भावुक हो गए. हांलाकि परिवार वाले फोन कॉल के जरिए अभी हुसैन के संपर्क में बने हुए हैं, लेकिन लगातार बिजगते हालातों के चलते परिवार डरा हुआ है. परिवार के मुताबिक हुसैन ईरान के कुंभ में पढ़ाई कर रहा है.

अन्य जिलों के भी फंसे हैं लोग

इजरायल- ईरान जंग के चलते यूपी के अलग- अलग इलाकों के सैकड़ों लोग ईरान में फंसे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही संभल के करीब 300 लोगों के ईरान में फंसे होने की सूचना मिली थी. ये लोग ईद के बाद वापस भारत आने वाले थे लेकिन जंग के हालातों के चलते सभी फ्लाइट्स रद्द हो गईं और इन लोगों की वापसी नही हो पाई. हांलाकि इन लोगों की वतन वापसी के लिए पड़ोसी देशों की सीमा के जरिए नए विकल्प तलाश किए जा रहे हैं.