देवर की शादी से पहले भाभी ने दो बेटियों संग इस वजह से खुद को लगा ली आग, तीनों की मौत
जालौन में एक महिला ने अपने देवर के शादी वाले दिन खुद को दो मासूम बेटियों संग आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसने के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया है. ऐसे में जिस घर में आज खुशियां होनी थी वहां मातम पसर गया.
जालौन के दाढ़ी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना आई है. यहां परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दरअसल हुआ ये कि घर की भाभी ने दो मासूम बेटियों के साथ खुद को कमरे में बंद कर आग लिया. इस दौरान मौके पर तीनों की मौत हो गई.
आरती की शादी 8 साल पहले दाढ़ी निवासी देवेंद्र से हुई थी. उसके दो बच्चे पीहू(7 वर्ष) और दृष्टि ( 2 वर्ष) की थी. आरती का पति देवेंद्र बलिया में पानीपूरी का काम करता है. परिवार में छोटे देवर जितेंद्र की आज के दिन ही शादी थी. घर में खुशियों का माहौल था लेकिन इस बीच आरती ने ऐसा कदम उठा लिया कि घर की खुशियां मातम में बदल गई.
छोटे देवर की शादी की चल रही थी तैयारियां
परिवार में देवेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. दूसरा भाई पवन गाजियाबाद में दरोगा है, जबकि तीसरा भाई जितेंद्र आगरा में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. बता दें सोमवार यानी 17 नवंबर को जितेंद्र की शादी का भोजन कार्यक्रम है. इसको लेकर परिवार में भोजन की तैयारियां चल रही थीं. इस बीच ये दर्दनाक घटना घट गई.
परिवारिक विवाद के चलते तनाव में थी आरती
ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ समय से परिवार में विवाद चल रहा था. इसी तनाव के चलते आरती मानसिक रूप से काफी परेशान थी. सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे जब घर के सभी पुरुष सब्जी लेने कोंच मंडी गए हुए थे, उसी वक्त आरती ने अपनी दोनों बेटियों को अपने कमरे में ले जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद कमरे से उठते धुएं और आग की लपटें देखकर घर की महिलाओं ने शोर मचाया. पड़ोसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और कंबल डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक तीनों गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं.
मां और बेटियों की मौत से पूरे गांव में मातम
तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान आरती और उसकी बड़ी बेटी पीहू ने दम तोड़ दिया. वहींस छोटी बेटी दृष्टि को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान उसने भी अंतिम सांस ली. तीनों की मौत की खबर से शादी के माहौल में मातम पसर गया और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया.
जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची
सूचना मिलते ही प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र कुमार पटेल के कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को ही आत्मदाह का मुख्य कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है,
सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच
सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि घटना के प्रत्येक पहलू की गहन जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शादी के घर में अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे गांव में गहरा शोक फैला दिया है. जिस घर में बारात की तैयारियों की खुशियां होनी चाहिए थीं, वहां चीख-पुकार और मातम पसरा है.
