मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में हंगामा, ABVP-सपा छात्र आपस में भिड़े

झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर बड़ा सियासी बवाल हुआ. एबीवीपी और सपा छात्र आमने-सामने आ गए, जिससे कैंपस में हंगामा मच गया. इस दौरान धक्का-मुक्की और नारेबाजी भी की गई. टकराव के दौरान पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं, जिससे कई छात्र घायल हो गए.

एबीवीपी और सपा छात्र आमने-सामने Image Credit:

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम आयोजित होना था. इस दौरान सपा और कांग्रेस के बड़े नेता पुण्यतिथि मनाने पहुंच रहे थे. एबीवीपी ने इसका विरोध किया. जिसके बाद ABVP और सपा छात्र आमने-सामने आ गए. और देखते-देखते यूनिवर्सिटी कैंपस जंग के मैदान में बदल गया.

इस दौरान ABVP और सपा छात्रों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. दोनों पक्षों की ओर से कैंपस में जमकर नारेबाजी भी की गई. टकराव के दौरान पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं, जिससे कई छात्र घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

सपा-कांग्रेस नेता को ABVP ने गेट पर ही रोका

दरअसल, विश्वविद्यालय के अंदर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव जैसे बड़े नेता पहुंच रहे थे, लेकिन गेट पर ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रोक दिया. इसके बाद जो हुआ… उसने पूरे कैंपस को जंग के मैदान में बदल दिया.

एबीवीपी ने बिना अनुमति पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. स्थिति कुछ ही मिनटों में बेकाबू हो गई. छात्र सपा और एबीवीपी आमने-सामने आ गए. इस दौरान धक्का-मुक्की और तोड़फोड़ भी हुई. साथ ही ‘विश्वविद्यालय राजनीति का अड्डा नहीं’ जैसे नारे गूंज उठे.

पुलिस का लाठीचार्ज, कई छात्र हुए घायल

एबीवीपी के छात्रों ने इस दौरान कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन की गाड़ी पर जूते भी फेंके. साथ ही यूनिवर्सिटी के बाहर लगे कुलपति के पोस्टर पर कालिख भी पोती. इस दौरान समाजवादी पार्टी के छात्र सभा ने भी जमकर बवाल काटा और एबीवीपी से भिड़ गए. इस दौरान ‘मुलायम सिंह अमर रहें’ का नारा भी लगा.

दोनों छात्र समूहों के बीच टकराव की स्थिति बनते देख पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा है. इसमें कई छात्र घायल हो गए. वहीं कुछ छात्र नेता मौके से फरार भी हो गए. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में कहासुनी और नारेबाजी हुई थी, लेकिन स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया गया है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है. घटना की जांच जारी है.