झांसी में खाद के लिए हंगामा, भिड़े किसान और केंद्र प्रभारी…पत्थरबाजी-डंडे चलाने का वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर में खाद की भारी कमी के कारण किसानों और खाद केंद्र प्रभारी के बीच झड़प हो गई. किसानों का आरोप है कि प्रभारी खाद की कालाबाजारी कर रहा था, जिसके कारण पत्थरबाजी और मारपीट हुई. प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे खाद संकट की गंभीरता सामने आ रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के झांसी में खाद का संकट अब काफी गहरा गया है. मऊरानीपुर के पीसीएफ केंद्र पर खाद बांटने को लेकर ऐसा संग्राम छिड़ा कि देखते ही देखते मारपीट, पत्थरबाजी और हंगामा शुरू हो गया. किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी खाद ब्लैक कर रहा है और उन्हें लाइन में खड़ा कर टरका रहा है, जबकि केंद्र प्रभारी का कहना है कि किसान ही दबंगई दिखा रहे थे. इस विवाद का ताज़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
ये मामला झांसी के मऊरानीपुर का है जहां, खाद के लिए लाइन में खड़े किसानों का गुस्सा अचानक बेकाबू हो गया. खाद की एक बोरी को लेकर शुरू हुई बहस देखते-देखते मारपीट और पत्थरबाज़ी में बदल गई. किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी यदुनाथ सिंह खाद ब्लैक कर रहे थे. तो वहीं केंद्र प्रभारी ने कहा कि किसान ही दबंगई कर रहे थे और लाइन तोड़कर खाद मांग रहे थे. इस पूरे बवाल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुका है.
मौके पर पहुंचा प्रशासन
हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस और तहसील प्रशासन को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा. आमतौर पर दोनों ही घटनाएं सामने आती हैं, कई बार खाद को ब्लैक करके ज्यादा दामों पर बेचने की खबरें सामने आती हैं और जब किसानों को खाद की जरूरत होती है तो कई बार अव्यवस्था भी दिखाई देती है. ऐसे में इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
किसानों ने की पत्थरबाजी
राजवीर सिंह नाम के एक किसान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी मां घंटों से लाइन में थी, लेकिन खाद नहीं मिला. प्रभारी ब्लैक कर रहा है और जब विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट हुई. वहीं केंद्र प्रभारी यदुनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र पर भीड़ ज्यादा थी, किसान ने लाइन तोड़ी और जब रोका तो पत्थरबाजी शुरू कर दी. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लाइन में खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे थे. लेकिन, अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.