‘मैडम मेरा पति गे है, अपने दोस्तों से रखता है संबंध’, महिला आयोग से पत्नी ने की शिकायत

कानपुर में राज्य महिला आयोग के समक्ष एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने शिकायत की है कि उसका पति समलैंगिक (गे) है और अपने दोस्त से संबंध रखता है. महिला का आरोप है कि पति उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाता और विरोध करने पर मारपीट करता है. शिकायत दर्ज कर ली गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Image)

कानपुर में गुरुवार को राज्य महिला आयोग की और से एक जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया. महिला आयोग सदस्य अनीता गुप्ता सर्किट हाउस में महिलाओं की शिकायत सुन रही थीं. इस दौरान महिलाओं से संबंधित कुल 21 मामले सामने आए, जिनमें से 20 सामान्य प्रकृति के थे. हालांकि, आयोग के सामने एक ऐसा मामला आया, जो विशेष रूप से चौंकाने वाला था.

आयोग के सामने पहुंची एक महिला ने वैवाहिक जीवन में शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की गंभीर शिकायत दर्ज कराई. उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति गे (समलैंगिक) है और उसके अपने दोस्तों के साथ पति-पत्नी वाले संबंध है. महिला ने आयोग के समक्ष अपनी सारी व्यथा सुनाई. जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

‘पति का अपने दोस्त के साथ दांपत्य संबंध’

पीड़ित महिला ने बताया कि वह अप्रैल 2021 में दिल्ली में एक व्यवसायी से शादी की थी. शादी के बाद से पति उनके साथ दांपत्य संबंध नहीं बनाते थे. काफी दबाव डालने के बाद उन्हें एक पुत्र प्राप्त हुआ, लेकिन उसके बाद पति फिर पुराने व्यवहार पर लौट आए. वे पत्नी के रूप में संबंध नहीं रखना चाहते. उनका अपने दोस्त के साथ दांपत्य संबंध हैं.

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पति समलैंगिक है और अपने दोस्त के साथ अनौतिक संबंध रखता है. शादी के बाद से वह उनके साथ संबंध नहीं बनाते थे. विरोध करने पर मारपीट करते थे. महिला के बताया कि पति गे होने की वजह से उसके ऊपर ध्यान नहीं देता है. पति की जेब में बार-बार आपत्तिजनक वस्तुएं मिलती हैं.

महिला थाना इंस्पेक्टर को कार्रवाई के निर्देश

महिला ने कहा कि जब इस पर सवाल उठाया तो पति क्रोधित होकर मारपीट करते हैं. परिवार के सदस्य भी उनका साथ नहीं देते. विशेष रूप से 5 अगस्त को फिर ऐसी वस्तुएं मिलने पर मारपीट हुई, जिसके बाद रक्षाबंधन पर वह मायके आ गईं. तब से पति उन्हें वापस नहीं ले जा रहे. अब परेशान होकर वह महिला आयोग से शिकायत की है.

पीड़ित महिला की उम्र करीब 26 साल है, वह वर्तमान में अपने बेटे के साथ मायके में रह रही हैं, जबकि उसका पति दिल्ली में रहता हैं. आयोग की सदस्य ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. महिला की शिकायत को दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना इंस्पेक्टर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.