किसान को बड़ी राहत, यूपी ग्रामीण बैंक का मोबाइल ऐप लॉन्च; घर बैठे e-KYC, KCC ऑनलाइन पाएं
उत्तर प्रदेश के किसानों को अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना आसान होगा. यूपी ग्रामीण बैंक 'UPGB M Tarang' मोबाइल ऐप लॉन्च कर रहा है, जिससे किसान घर बैठे e-KYC के ज़रिए दस्तावेज़ अपलोड कर तुरंत KCC प्राप्त कर सकेंगे. यह डिजिटल पहल किसानों को बैंक जाने की झंझट से बचाएगी.
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने की झंझट भरी प्रक्रिया खत्म होने जा रही है. उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (UPGB) जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें ई-केवाईसी (e-KYC) की सुविधा होगी. इससे किसान घर बैठे दस्तावेज़ अपलोड कर सीधे क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे.
बैंक के चेयरमैन यादव एस ठाकुर ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है. इस साल मई में तीन बैंकों के विलय से UPGB का गठन किया गया है. इसमें आर्यावर्त बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शामिल है. यह राज्य का सबसे बड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है, जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में ऋण व्यवसाय को मजबूत करने पर फोकस कर रहा है.
नई डिजिटल पहल से तकनीकी समाधान
बैंक की प्राथमिकता गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) को कम करना है. वर्तमान में NPA स्तर 7.5% है, जिसे मार्च 2026 तक 6% तक लाने का लक्ष्य है. डिजिटल क्रांति: ‘UPGB M Tarang’ ऐप से सब कुछ आसान’ बैंक की नई डिजिटल पहल ‘DIGI MOVE’ के तहत किसानों, छोटे व्यापारियों और ग्रामीण महिलाओं के समूहों को तकनीकी समाधान दिए जाएंगे.
‘UPGB M Tarang’ ऐप में ई-केवाईसी और ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड आसानी से हो सकेगा. इसके अलावा अन्य सेवाएं, जैसे मोबाइल बैंकिंग, UPI पेमेंट, इंटरनेट बैंकिंग और ग्रामीण क्षेत्रों में आईटी आधारित सुविधाएं भी शामिल हैं. ठाकुर ने कहा, ‘हम ग्रामीण ग्राहकों को आधुनिक बैंकिंग का तोहफा देंगे. डिजिटल प्लेटफॉर्म से लोन प्रक्रिया तेज होगी’.
‘यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बूस्ट देगा’
बैंक के चेयरमैन यादव एस ठाकुर ने कहा कि यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बूस्ट देगा. किसान अब बैंक शाखाओं के चक्कर लगाने से बचेंगे और समय पर ऋण प्राप्त कर फसल, खेती-बाड़ी या अन्य जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम को भी बल मिलेगा. इस कदम से लाखों किसानों की जिंदगी आसान होने वाली है.
