D2 गैंग का सरगना टायसन अरेस्ट, खोल सकता है अरबपति DCP ऋषिकांत शुक्ला के गहरे राज; बढ़ी मुश्किलें

कानपुर में डी2 गैंग के सरगना अयाज उर्फ टायसन की गिरफ्तारी से डीसीपी ऋषिकांत शुक्ला की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टायसन, जिसे अरबों की संपत्ति बनाने वाले डीसीपी का खास गुर्गा माना जाता है, के पास शुक्ला के कई गहरे राज हैं. पुलिस को उम्मीद है कि टायसन की पूछताछ से पुलिस-अपराधी सांठगांठ और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा, जिसमें विषकन्या गैंग का कनेक्शन भी सामने आ सकता है.

कानपुर के डीसीपी ऋषिकांत शुक्ला का साथी टायसन अरेस्ट Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट वाली पहचान की आड़ में अरबों की प्रापर्टी बनाने वाले अरबपति डीसीपी ऋषिकांत शुक्ला के गहरे राज अब खुलने वाले हैं. पुलिस ने डीसीपी शुक्ला की पिस्तौल लेकर चलने वाले डी2 गैंग के सरगना और कुख्यात शूटर अयाज उर्फ टायसन को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का दावा है कि टायसन के पास डीसीपी शुक्ला के वो राज हैं, जिनसे वह विषकन्या गैंग के सरगना वकील अखिलेश दुबे का करीबी बना था. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शूटर टायसन के साथ अमजद उर्फ बच्चा के इनपुट पर किया है.पुलिस ने हाल ही में बच्चा को गिरफ्तार किया था.

पहले अखिलेश दुबे और अब डीसीपी ऋषिकांत शुक्ला के खिलाफ शिकायत करने वाले मनोहर शुक्ला को टायसन ने धमकी दी थी. उन्हें अपनी शिकायत वापस लेने को कहा था. चेतावनी दी थी कि शिकायत वापस नहीं ली तो फिर टायसन की गोली पता नहीं पूछती. इस संबंध में मनोहर शुक्ला ने पुलिस को शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने टायसन को अपनी हिट लिस्ट में रख लिया था. इसी बीच टायसन का साथी अमजद उर्फ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसने पुलिस की पूछताछ में टायसन का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया.

खुद ही की थी अपने गैंग की मुखबिरी

उसने बताया कि टायसन ही वह शख्स है, जो डीसीपी ऋषिकांत शुक्ला के सारे राज जानता है. टायसन ने खुद अपने d2 गैंग की मुखबिरी की और गैंग के शूटर रफीक बिल्लू और उसके साथियों को डीसीपी ऋषिकांत शुक्ला से मरवाया. इसके बाद वह खुद इस गैंग का सर्वेसर्वा बन बैठा था. उसने बताया कि टायसन डी2 गैंग के सरगना अतीक के सौतेले चाचा का बेटा था. वह इतना महत्वाकांक्षी था कि बचपन से ही अतीक जैसा बनना चाहता था. इसके लिए उसने पहले डीसीपी के जरिए डी2 गैंग का सफाया कराया और फिर खुद गैंग की कमान खुद संभाल ली है.

ऋषिकांत शुक्ला का खास गुर्गा है टायसन

पुलिस की पड़ताल में पाया गया है कि डी2 गैंग का सरगना टायसन डीसीपी ऋषिकांत का बेहद खास गुर्गा है. डीसीपी के साथ ही वह अखिलेश दुबे के दरबार तक पहुंच रखता था. जब उसने मुख्य शिकायतकर्ता मनोहर शुक्ला को धमकाया तो पुलिस उसके पीछे जाल बिछा दिया और उसे दबोच लिया है. पुलिस ने टायसन को उस समय अरेस्ट किया है, जब वह अपनी बेल कटवाकर किसी अन्य वारदात में जेल जाने की फिराक में था. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक टायसन की वारदात का पैटर्न है कि वह पहले जेल जाता है और फिर बाहर निकलकर मर्डर करता है.