कानपुर में इस तरह होगी PCS परीक्षा, CCTV कैमरों से हर एक गतिविधि पर रखी जाएगी नजर

कानपुर में पीसीएस परीक्षा पारदर्शी और नकल विहीन हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का मुआयना करने का निर्देश दे दिया गया है. प्रशासन ने परीक्षा आयोजित कराने के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही है.

कानपुर में 39 केंद्रों पर होगी पीसीएस की परीक्षा

प्रदेश में 12 अक्टूबर को पीसीएस की परीक्षा होनी है. इस एग्जाम को आयोजित कराने में सरकार भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कानपुर प्रशासन ने इस परीक्षा की तैयारी के लिए अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. आयोग के प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव ने भी सोमवार को कानपुर में डेरा डाल लिया है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से 12 अक्टूबर को संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 का आयोजन किया जाएगा.

परीक्षा की तैयारियों की हुई समीक्षा

परीक्षा पारदर्शी और बिना नकल के हो इसके लिए कानपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है. इसके लिए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई है. इसमें परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों और निगरानी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.

लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने सभी अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं की तीन दिन सही तरीके से समीक्षा कर लेने और आयोग के दिशा-निर्देशों को सही तरीके पालन कराने को कहा है.

39 परीक्षा केंद्र बनाया गया है

कानपुर में पीसीएस परीक्षा के लिए 39 सेंटर बनाए गए हैं. यहां 17,688 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली की 2:30 से 4:30 बजे तक. परीक्षा को सही तरीके आयोजित कराने के लिए 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 39 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 39 सह-केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है. इसके अलावा, 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षकों को भी लगाया गया है. आयोग की तरफ से विवेक कुमार श्रीवास्तव को पर्यवेक्षण के लिए समन्वयक पर्यवेक्षक बनाया गया है.