यूपी में झमाझम बारिश, ओले बरसने के साथ-साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट, जानें मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश के आज झमाझम बारिश का अलर्ट है. इस दौरान बादल गरजने, ओले बरसने व बिजली चमकने की भी आशंका है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को घरों के अंदर और सतर्क रहने की सलाह दी है.

दक्षिण पश्चिमी मॉनसून और बंगाली की खाड़ी में बने दबाव के चलते प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. सोमवार यानी 06 अक्टूबर को दिन के साथ-साथ रात में भी झमाझम बारिश हुई. इस दौरान तापमान में भी कमी दर्ज की गई, जिसके चलते पहले के मुकाबले ठंडक ज्यादा महसूस होने लगी.
प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर मौसम ऐसे ही बना रहेगा. इस दौरान गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, नोएडा और मेरठ समेत कई शहरों में झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिलेगा.
दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की विदाई
मौसम विभाग के मुताबिक मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मॉनूसन की विदाई हो रही है, जिसके बाद 08 अक्टूबर से फिर उमस में बढ़ोतरी हो सकती है. 12 अक्टूबर तक मौसम ऐसा ही रह सकता. उसके बाद कहीं जाकर गर्मी से राहत मिलेगी और ठंडक में इजाफा होगा.
आज झमाझम होगी बारिश
मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर के लिए प्रदेश में बारिश होने के साथ-साथ बादल गरजने, ओले बरसने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी है. इसके अलावा कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को घरों के अंदर और सतर्क रहने की सलाह दी है.
कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 06 अक्टूबर को अधिकतर समय मौसम में ठंडक ही महसूस हुई. हालांकि, कानपुर में अधिकतम तापमान अब भी 36.2, आगरा में 35.4 और हमीरपुर में 35.2 दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान मेरठ में 21 डिग्री, फिर नजीबाबाद में 21.5 और मुजफ्फरनदर 21.6 डिग्री दर्ज किया गया.
दीपावली तक आ जाएगी ठंडक
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दीपावली तक ठंडक पूरी तरह से दस्तक दे देगा. दिन-रात दोनों वक्त ठंडक की एहसास होनी शुरू हो सकती है. ऐसे मौके पर आपको पतले कंबल के साथ-साथ गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ सकती है. इस दौरान बच्चों-बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. मौसम में बदलाव के वक्त उनके बीमार होने की आशंका बढ़ जाती है.