‘साहब! मैंने छुटकी को मार डाला…’, बहन के अफेयर से नाराज था भाई, पानी में डुबोकर कर दी हत्या, फिर किया सरेंडर
कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के भौंरीबारी गांव एक भाई ने अपनी ही बहन को नहर के पानी में डुबोकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक बहन का किसी से अफेयर था, जिससे नाराज होकर भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया.

गोरखपुर से एक जघन्य हत्याकांड सामने आया है. यहां एक कलयुगी भाई ने अपनी ही छोटी बहन को नहर के पानी में डुबोकर मार डाला. उसके बाद उसकी लाश खेत में फेंक थाने पहुंच गया. उसने खुद पुलिस को बताया कि मैंने अपनी बहन की हत्या कर दी है और उसका शव खेत में पड़ा हुआ है.
पुलिस से पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी बहन का अफेयर किसी युवक से चल रहा था. इस बात को लेकर उसने अपनी बहन को कई बार समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. इससे परेशान होकर उसने अपनी ही बहत को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छोटी बहन का पास के युवक से था अफेयर
कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के भौंरीबारी गांव में आदित्य यादव एक भाई और दो बहनों के साथ रहता है. उसके पिता की पहले मृत्यु हो चुकी है. भाई-बहनों में सबसे बड़ा वही है. ऐसे में परिवार का खर्च भी वही देखता है. आदित्य की छोटी बहन 18 वर्षीय नित्या यादव 12वीं की छात्रा थी. उसका एक युवक से अफेयर था.
बहन के नहीं मानने पर डुबोकर मार डाला
बहन के अफेयर की जानकारी होने पर उसने अपनी बहन को कई बार समझाया और ऐसा ना करने के लिए मना किया. लेकिन बहन ने उसकी बात नहीं मानी. इससे नाराज होकर आदित्य ने नहर में में डुबोकर उसकी हत्या कर दी है और उसकी लाश को धान की खेत में फेंक दिया.
मजदूरी करके चलाता था घर खर्च
पुलिस पूछताछ में आदित्य ने बताया कि पिता की मौत के बाद से ही घर का खर्चा वह मजदूरी करके चलाता था. मजदूरी करने के लिए बाहर भी जाता था. वह अपनी कमाई से अपने छोटे भाई को शहर में पढ़ाता था और दोनों बहनों की पढ़ाई का खर्चा भी वही उठाता था.