नपुंसक निकला पति…सुहागरात में हुआ खुलासा, विरोध करने पर मारपीट; गला घोंटने का भी प्रयास
कानपुर में एक महिला ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि सुहागरात के वक्त ही उसे अपने पति की नपुंसकता की जानकारी हुई. विरोध करने पर पति और ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट की और जानलेवा हमला करने की कोशिश की. यहां तक कि जेठ ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ भी की.
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने अपने पति पर नपुंशक होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि सुहागरात के वक्त ही उसे इसकी जानकारी हुई थी. जब उसने इसका विरोध किया और आवाज उठाने की कोशिश की तो पति ने उसकी हत्या का प्रयास किया. यही नहीं, बाद में जेठ ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की.
पीड़ित पत्नी की तहरीर पर रावतपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. कानपुर के रावतपुर में रहने वाली युवती ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी शादी मार्च 2024 में उन्नाव के युवक से हुई थी. शादी के बाद वह ससुराल पहुंची तो उसे सुहागरात के वक्त ही पता चला कि उसका पति नपुंसक है. सुबह होने पर उसने जेठानी को पूरी बात बताई, लेकिन उसने मजाक में उड़ा दिया.
इलाज कराने के नाम पर मांगे दो लाख
कुछ दिन बाद उसने दोबारा यही शिकायत की तो उसके साथ ससुराल में गाली गलौज की गई. ससुरालियों ने यहां तक कह दिया कि उन्हें पहले से पता था और यह शादी ही केवल दहेज के लिए हुई है. पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसने अपने पति का इलाज किसी डॉक्टर से कराने को कहा तो ससुराल वालों ने दो लाख रुपये मायके से लेकर आने को कह दिया. यह सुनकर वह चुप हो गई. उसने सोचा के समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. जैसे तैसे वो ससुराल में रहने लगी.
जेठ पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
इसी बीच उसके जेठ ने गंदी नीयत से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. उसने विरोध किया तो ससुराल में उसके साथ मारपीट की गई. वहीं जब समझौता कराने के लिए मायके वाले आए तो ससुरालियों ने गला घोंट कर हत्या का प्रयास किया था. पुलिस के मुताबिक पीड़ित पत्नी की शिकायत पर उसके पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.