इसे तो भगवान देगा सजा… घर से जेवर चुराने वाली मेड पर मालकिन ने खाई तरस, हैरान कर देगी कहानी

कानपुर के किदवई नगर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नौकरानी ने अपनी मालकिन के घर से लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए. पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर जेवर बरामद कर लिए, लेकिन मालकिन ने नौकरानी को माफ़ कर दिया और पुलिस से भी कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध किया. कहा कि यह वर्षों से उनके घर में सेवा कर रही है. ऐसे में पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के नौकरानी को छोड़ दिया है.

मौके पर पहुंची पुलिस Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नौकरानी ने अपनी मालकिन को भरोसे में लेकर घर से लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए. जानकारी होने पर मालकिन ने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नौकरानी को पकड़ लिया और उसके पास से गहने भी बरामद कर लिए. इसके बाद जब मालकिन थाने पहुंची और अपनी नौकरानी की करतूत का पता चला तो भी उसने नौकरानी को माफ कर दिया.

पुलिस ने मालकिन से तहरीर देने को कहा तो उसने पुलिस से भी नौकरानी को छोड़ देने की अपील की. कहा कि कई साल से यह हमें रोटी खिला रही है. अब इसने गलती की है तो इसकी सजा इसे भगवान देगा. फिलहाल पुलिस ने नौकरानी के पास से बरामद जेवर पहचान कराकर मालकिन को सौंप दिए हैं. इसके बाद पुलिस ने बिना कानूनी कार्रवाई के नौकरानी को रिहा कर दिया है. मामला कानपुर में किदवई नगर का है.

मेड ने कबूली वारदात

पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले पुरुषोत्तम बंसल की पत्नी प्रेरणा ने शिकायत दी थी. आरोप लगाया कि चोरों ने उनके घर से लाखों के जेवर पार कर दिए हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान सबसे पहले शक प्रेरणा के घर में झाडू पोछा से लेकर खाना बनाने तक का काम करने वाली मेड पर हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस की इस पूछताछ में मेड ने वारदात कबूल करते हुए सारे जेवर बरामद करा दिए. इसके बाद पुलिस ने इन गहनों की पहचान के लिए प्रेरणा को थाने बुलाया.

मालकिन ने नहीं दी तहरीर

थाने में नौकरानी प्रेरणा को देखकर फफक कर रो पड़ी. उसने कहा कि लालच में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. उसके कबूलनामे को सुनकर प्रेरणा भी द्रवित हो उठी. उसने पुलिस से आग्रह किया कि उसकी नौकरानी को छोड़ दिया जाए. उसने कहा कि इसने भरोसा तोड़ा और चोरी की है. उसकी गलती की सजा भगवान देगा. वहीं, इंस्पेक्टर ने जब तहरीर देने को कहा तो प्रेरणा ने कहा कि इसने वर्षों से उसे रोटी खिलाया है, उसके खिलाफ तहरीर कैसे दे सकते हैं. इसके बाद पुलिस ने भी बिना किसी कानूनी कार्रवाई के मेड को रिहा कर दिया.