‘कुत्तों को भी 10 दिन में मिल गया न्याय…’ सोशल मीडिया पर पोस्टकर ट्रोल हुए BJP विधायक श्याम प्रकाश

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर दिए गए फैसले पर हरदोई के एक भाजपा विधायक ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की. इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. विधायक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कुत्तों को न्याय मिलने पर तंज कसा है. इस पोस्ट पर यूज़र्स ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश

देश में इस समय आवारा कुत्तों को लेकर बड़ी बहस चल रही है. अभी हाल ही में इसी संबंध में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर हरदोई में बीजेपी विधायक ने तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘ जय हो बाबा काल भैरव: सुप्रीम कोर्ट में कुत्तों को मिला 10 दिन में न्याय, जबकि इंसानों को नहीं मिलता बीसों साल तक न्याय??’ फेसबुक पर यह पोस्ट वायरल होते ही ट्रोलर्स ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

विधायक श्याम प्रकाश की पोस्ट के जवाब में लोग खूब चटखारे लेकर लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि आप सत्य कह रहे हैं. इंसान कुत्ते से बदतर हैं क़ानून की नजरों में. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि माननीय विधायक जी, ‘बाबाओं’ की कृपा से देश चल रहा है, सविंधान से नहीं. इसी प्रकार एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आप पर और आपकी सरकार पर ‘बाबा काल भैरव’ की कृपा बनी रहे.

फेसबुक यूजर ने याद दिलाई जिम्मेदारी

इसी प्रकार एक अन्य यूजर ने मनीषा नाम की लड़की का जिक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखा है. वहीं एक यूजर ने विधायक पर ही तंज कसा है. लिखा है कि कानून तो आप ही लोग बनाते हैं, लेकिन अभी तक न्याय पालिका की जबाबदेही तक सुनिश्चित नहीं कर पाए. यह दायित्व आप सभी का है… न्याय पालिका को बेलगाम होने से रोकिए. बता दें कि हाल ही में कुत्तों को लेकर देश में बड़ी बहस शुरू हो गई थी.

हाल ही में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला

दिल्ली एनसीआर में ही आवारा कुत्तों के हमलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कड़े आदेश दिए थे. इसमें कहा था कि सभी आवारा कुत्तों को पकड़ कर शेल्टर होम में डाल दिया जाए. हालांकि डॉग लवर्स ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया और रिवीजन अर्जी लगा दी.इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने दस दिन पहले के आदेश को संशोधित कर दिया. कहा कि केवल रेबीज संक्रमित कुत्तों को ही शेल्टर होम भेजा जाए.