बुलेटप्रूफ गाड़ियां, हथियारबंद कमांडो; कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के ऐसे इंतजाम की परिंदा भी नहीं मार पाए पर
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए इस वर्ष व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं. यूपी ATS के हथियारबंद कमांडो बुलेटप्रूफ गाड़ियों के साथ प्रमुख मार्गों पर तैनात हैं. पुलिस और PAC के साथ मिलकर ATS कमांडो अराजक तत्वों पर नज़र रख रहे हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अलर्ट हैं. यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में ATS कमांडो कांवड़ यात्रा में तैनात किए गए हैं.

सावन शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने वैसे तो कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन अब UP ATS के कमांडो दस्ते को भी उतार दिया गया है. अत्याधुनिक हथियारों से लैस यह कमांडो दस्ता जगह जगह मार्च करते हुए नजर आ जाएंगे. वहीं इनकी बुलेट प्रूफ गाड़ियां भी अपराधियों और अराजक तत्वों को भयभीत करने का दमखम रखती है.
पश्चिमी यूपी से हर साल करोड़ों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ियों की आवाजाही होती है. इनका मुख्य रूट मेरठ-मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर के रास्ते होती है. हरिद्वार से जल भरकर दिल्ली हरियाणा की ओर जाने वाले ज्यादातर कांवड़िए इसी रास्ते से गुजरते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने इन कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस, PAC, के साथ पहले से ही रैपिड रिएक्शन फोर्स की भी तैनाती की थी, लेकिन पहली बार कांवड यात्रा में यूपी ATS को भी तैनात किया है.
कांवड़ मार्गों पर मुस्तैद है एटीएस कमांडो
पश्चिमी यूपी में खासतौर पर मुजफ्फरनगर-सहारनपुर-शामली में कांवड़ मार्गो पर ATS कमांडो की मुस्तैदी नजर आ रही है. जगह जगह यूपी ATS के हथियारबंद कमांडो अपने बुलेटप्रूफ गाड़ियों के साथ कांवड़ मार्ग पर खड़े नजर आ रहे हैं. इनकी वजह से अभी तक इन जिलों में कहीं भी अराजक तत्वों ने कांवड़ियों के मार्ग में घुसपैठ की कोशिश नहीं की है.
पुलिस और पीएसी भी कर रही पेट्रोलिंग
वैसे तो पिछले साल कुछेक स्थानों पर एटीएस की तैनाती हुई थी, लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़ाई गई है. अकेले मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर ही तीन दर्जन से अधिक ATS कमांडो तैनात है. इनके अलावा मुजफ्फरनगर शामली और सहारनपुर के कांवड़ मार्गो पर भी बड़ी संख्या में कमांडो की तैनाती की गई है. वहीं लोकल पुलिस और पीएसी के जवान अपने तरीके से पेट्रोलिंग कर रहे हैं.



