कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़ गंगा धाम पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, हाईवे बंद… जानें कैसे जा पाएंगे लखनऊ?
कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी-गढ़ गंगा स्नान के लिए 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भारी ट्रैफिक दबाव के चलते यहां व्यापक डायवर्जन किए गए हैं. हापुड़ और अमरोहा पुलिस ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. मेले में अर्ध कुंभ की तर्ज पर सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तिगरी-गढ़ गंगा स्नान के लिए 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. लाखों तादात में श्रद्धालु मंगलवार की दोपहर तक मेले में पहुंच चुके थे. इसकी वजह से दिल्ली लखनऊ हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है. संभावना है कि बुधवार को और भी श्रद्धालुओं के आने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती है. हालात को देखते हुए गंगा के इस पार हापुड़ पुलिस और उस पार अमरोहा पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन किए हैं.
इस व्यवस्था के तहत मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को संभल, बहजोई, स्याना और गुलावटी के रास्ते डायवर्ट किया गया है. इसी प्रकार दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहन भी गढ़ में घुसने से पहले गुलावटी से ही स्याना, बहजोई, संभल के रास्ते जा रहे हैं. इसी प्रकार छोटे वाहनों को भी गंगा के इस पार गढ़ कस्बे से पहले ही खाली प्लॉटों में खड़ा कराया जा रहा है. वहीं गंगा के उस पार तिगरी धाम से पहले पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
8 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती
मेले में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही श्रद्धालुओं को संभावित असुविधा से बचाने के लिए अमरोहा और हापुड़ पुलिस ने गंगा के दोनों तरफ लगे मेले में 8 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. दोनों तरफ मेले में सुरक्षा की कमान दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को सौंपी गई है. दोनों जिलों के डीएम-एसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. डीएम अमरोहा के मुताबिक तिगरीधाम गंगा स्नान में 30 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है. इसी प्रकार हापुड़ पुलिस ने भी करीब इतने ही श्रद्धालुओं के गढ़ पहुंचने की संभावना जताई है.
अर्द्ध कुंभ की तर्ज पर तैयारी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तिगरी-गढ़ गंगा धाम पर हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन अर्धकुंभ की तर्ज पर किया गया है. इस मेले में हापुड़ और अमरोहा, दोनों ही जिलों की पुलिस की ओर से भारी फोर्स की तैनाती तो की ही गई है, मेले में ATS, डॉग स्क्वायड, इंटेलीजेंस यूनिट को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा मेले में चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए दोनों तरफ 1 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. तिगरी धाम में तो खुद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद पैदल गश्त कर रहे हैा.