गया था बेटे के लिए बहू देखने, हो गया समधन से प्यार; फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक अनोखी घटना सामने आई है. बेटे के लिए बहू देखने गए पिता को लड़की की मां (समधन) से प्यार हो गया. फोन पर दोनों में बातें बढ़ने के बाद परिवार में क्लेश हो गया. इसके चलते मामला पुलिस तक पहुंचा और बेटे की शादी टूट गई. महिला थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया, जिसके तहत वे अब कोई संबंध नहीं रखेंगे.

महिला थाने में बैठे समधी और समधन

उत्तर प्रदेश के कौशांबी एक अजीबो-गरीब घटना हुई है. यहां एक अधेड़ व्यक्ति अपने बेटे के लिए बहू देखने गया था. वहां उसकी समधन से ही नैन लड़ गए. फिर दोनों में फोन पर बातें होने लगी. यह खबर जब घर वालों को लगी तो रिश्ते की बात आगे बढ़ने के बजाय लड़ाई झगड़े शुरू हो गए. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि पुलिस बुलानी पड़ी. फिलहाल यह मामला महिला थाने में चल रहा है. मामला कौशांबी के महेवा घाट थाना क्षेत्र का है. पुलिस दोनों पक्षों से बात कर रही है.

महिला थाना प्रभारी के मुताबिक फतेहपुर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने कौशांबी के महेबा थाना क्षेत्र में अपने बेटे के लिए रिश्ता देखा था. दोनों पक्षों में बात हो गई. इसके बाद वह व्यक्ति बेटे के लिए लड़की देखने उसके घर पहुंच गया. इसी दौरान लड़की की मां से बात हुई और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर शेयर किया और फिर दोनों तीन महीने तक लंबी-लंबी बातें करने लगे. इतने में लड़के की मां को पता चल गया और घर में क्लेश होने लगा. उधर, लड़की के भी पिता को इसकी जानकारी हो गई.

थाने पहुंचा मामला

देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी. इधर, लड़के की मां ने अपने पति और लड़की की मां के खिलाफ महिला थाना मंझनपुर में शिकायत दी और मायके चली गई. इसके बाद उसका पति मनाने के लिए पहुंचा और फिर थाने में आकर दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौता कराया गया. हालांकि पिता के इश्क की वजह से बेटे की शादी टूट गई है. महिला थाना प्रभारी नीलम राघव के मुताबिक दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करा दिया गया है.

अब नहीं रखेंगे संबंध

पुलिस के मुताबिक समझौते के मुताबिक ना तो लड़के का पिता लड़की की मां को फोन करेगा और ना ही लड़की की मां लड़के के पिता से कोई संबंध रखेगी. इस संबंध में दोनों पक्षों ने लिखित में समझौता किया है. बता दें कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले अलीगढ़ में एक सास का अपने होने वाले दामाद के साथ प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों घर से काफी समय तक फरार भी हो गए थे. हालांकि बाद में इस मामले में भी समझौता हो गया था.