
भाजपा और CM योगी के इतने खास और अहम कैसे बन गए IAS आंजनेय कुमार सिंह?
सिक्किम कैडर के IAS आंजनेय कुमार सिंह को 7वीं बार उत्तर प्रदेश में सेवा विस्तार मिलने के बाद तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले आंजनेय ने रामपुर DM के रूप में सपा नेता आजम खान के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 2019 में उनके कड़े कदमों से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता रद्द हुई. मुरादाबाद कमिश्नर के रूप में कार्यरत आंजनेय को यह विस्तार 2026 तक मिला है, जिससे उनकी नई जिम्मेदारी को लेकर उत्सुकता बढ़ी है.