
यूपी में अगले 1 साल और सेवा देंगे आंजनेय सिंह, दिल्ली से मिला खास तोहफा
उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक चर्चाओं का सबब बने मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह को दिल्ली से खास तोहफा मिल गया है. केंद्र सरकार ने यूपी सरकार की इच्छा को पूरा करते हुए आंजनेय कुमार को एक बार फिर एक साल का सेवा विस्तार दिया है. आंजनेय कुमार उस वक्त चर्चाओं में जब रामपुर डीएम रहते हुए उन्होंने आजम खान के सियासी साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया. इनकी रिपोर्ट पर ही अब्दुल्ला आजम और आजम खान की विधायकी चली गई थी.