
पूजा पाल ने बताया जान का खतरा तो सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया पलटवार
चायल से विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर जान का खतरा होने का आरोप लगाया, जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई. पूजा ने कहा कि उनकी निष्कासन के बाद सपा कार्यकर्ताओं से धमकियां मिल रही हैं. इसके जवाब में अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वाले मार सकते हैं, और सपा को यूपी सरकार पर भरोसा नहीं. सपा ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जांच की मांग की. वहीं, सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया.