गुमराह हैं मुसलमान… गरबा में एंट्री का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले AIMIM प्रवक्ता?
शारदीय नवरात्रि में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में गरबा आयोजनों में मुस्लिम युवाओं के प्रवेश को लेकर विवाद छिड़ गया है. एआईएमआईएम ने पंडालों में घुसने वाले मुस्लिम युवाओं को "गुमराह" करार दिया. उन्होंने आयोजकों से ऐसे लोगों को रोकने का आग्रह किया है. कई धार्मिक नेताओं ने भी मुसलमानों को ऐसे आयोजनों में शामिल न होने की सलाह दी है
शारदीय नवरात्रि में देश भर में गरबा की धूम मची है. उत्तर प्रदेश में ही नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ-सहारनपुर और लखनऊ गोरखपुर में भी बड़े धूमधाम से गरबा का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच जगह जगह पर गरबा कार्यक्रमों में मुस्लिम युवाओं के घुसने को लेकर उठ रहे विवाद में AIMIM प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गरबा पंडाल में घुसने वाले मुसलमान गुमराह हैं. उन्होंने गरबा आयोजकों से आग्रह किया है कि इन्हें किसी हाल में घुसने ना दिया जाए.
इससे पहले आसिम वकार ने इन युवाओं के मां बाप से अपील की है कि वो इन्हें रोकें. आसिम ने कहा कि इस्लाम में नाचना,गाना, बजाना हराम है. इस्लाम कहता है की जब आप किसी ना-महरान औरत के सामने जाएं तो अपना सर और नज़रें झुका कर रखें. ऐसे में कोई दूसरे मजहब की बच्चियों और औरतों के साथ भला नाच कैसे सकते है? इसी प्रकार देवबंदी उलेमा व जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने भी मुसलमानों को ऐसे जलसों में नहीं जाने की हिदायत दी है.
पहचान देखकर हो रही एंट्री
अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में हिंदू संगठनों ने ऐलान किया था कि किसी भी गरबा पंडाल में मुसलमानों को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके लिए पंडाल के गेट पर ही सभी लोगों की आईडी चेक की जाएगी. यहां तक कहा गया कि गरबा में आने वालों को गेट पर ही तिलक और कलावा बांधना होगा. इसके बाद ही एंट्री दी जाएगी. इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ-मुरादाबाद और लखनऊ-गोरखपुर के भी विभिन्न हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है.
कई बार हो चुकी है मारपीट की घटनाएं
गरबा पंडालों में मुस्लिम युवाओं के घुसने को लेकर पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है. पिछले साल ही मेरठ और लखनऊ के गरबा पंडाल में घुसते हुए मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया था. इसके बाद उन्हें हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ कर पिटाई की थी और बाद में पुलिस को सौंप दिया था. हिंदू संगठनों का आरोप है कि मुस्लिम युवा जानबूझ कर गरबा पंडाल में घुसते हैं और हिंदू लड़कियों एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. लगातार आ रहे इस तरह के मामलों को देखते हुए अब मुस्लिम धर्मगुरुओं ने खुद अपने स्तर पर फरमान जारी करना शुरू कर दिया है.