Live- लगातार कोशिश करने की चाह ही आपको आगे ले जाएगी… सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में पहुंचकर शुभांशु ने बताया सफलता का राज
भारतीय आंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देश ही नहीं दुनिया में भारत का परचम लहराया है. आज वो अपने शहर लखनऊ पहुंच चुके हैं. जहां लंबे समय से परिवार सहित लखनऊ के लोग उनका इंतजार कर रहे थे. शुभांशु के शानदार स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. आज तीन बजे सीएम योगी आदित्यनाथ भी शुभांशु से मुलाकात करेंगे.
दुनिया में देश और यूपी का नाम रौशन करने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गोमतीनगर स्थित स्कूल सिटी मॉन्टेसरी पहुंचे. स्कूल में उनके लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. शुभांशु ने हाऊ द जोश के साथ लोगों से बातचीत की शुरुआत की. शुभांशु ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी स्कूलिंग सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पूरी की है. मैं भी चेयर आपकी तरह वहीं पीछे बैठता था. मैंने आप सभी की शानदार पर्फॉमेंस देखी. यकीन मानिए मैं आपके जितना टैलेंटेड नहीं था.इतने सालों बाद अपने स्कूल में फिर से आना वाकई में आज मेरे लिए बहुत डिफरेंट फीलिंग है.
लगातार कोशिश करते रहने की स्पिरिट है जरूरी
शुभांशु ने कहा कि मैं भी आप सब जैसा ही था, जो आने वाले कल के लिए सपने देखता था और उसके क्या करना है उसके बारे में काम करता था.आप सबने जो कुछ भी मेरे लिए किया उसके लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं.
शुभांशु ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी चीज है वो लगातार कोशिश करते रहना, मैंने भी कुछ और नहीं बस यही किया है. उन्होंने कहा कि हार न मानने की स्पिरिट वाकई में इस स्कूल के जरिए ही मुझमें आई है. उन्होंने कहा कि भविष्य बहुत उज्ज्वल है क्योंकि आने वाले समय में बहुत से मौके हमारे सामने आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 2040 के चंद्रयान मिशन में आप में से भी कोई एस्ट्रोनॉट वहां जा सकता है. मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि सामने आपके कॉम्पिटिशन के तौर पर मैं भी रहूंगा.
स्कूल के बच्चे शुभांशु का पोस्टर और उनके स्वागत में ड्रम और नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है. तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया. शुभांशु ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया.
शुभांशु शुक्ला के स्वागत में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिसमें डांस, एक्ट, गीत सहित कई प्रस्तुतियां शामिल रहीं.
एयरपोर्ट पर शुभांशु के भव्य स्वागत के लिए खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर मौजूद रहे. ये मौका न सिर्फ शुभांशु के माता-पिता के लिए गर्व का क्षण है बल्कि पूरे लखनऊ वासी शुभांशु के स्वागत के लिए तैयार हैं. शुभांशु पर उनके मान और स्वागत के लिए उनपर पुष्प वर्षा भी की जाएगी.
शुभांशु पर टर्मिनल-3 से अहम चौराहों तक फूलों की वर्षा की जाएगी.नेशनल हीरो के स्वागत के लिए शहर के चौराहों और अहम जगहों पर सुंदर-सुंदर पोस्टर भी लगाए गए हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि शुभांशु का इंतजार लंबे समय से लखनऊ वासी कर रहे थे. आज वो अद्दभुत क्षण आया है. शुभांशु ने बातचीत के दौरान बताया कि आंतरिक्ष से भारत और लखनऊ कैसा दिखता है. शुभांशु आज सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे.दोनों के मुलाकात का समय तीन बजे तय किया गया है.आज उन्हें लोक भवन में राज्य स्तरीय नागरिक सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा.