दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम! मचा हड़कंप, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया. विमान को लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जांच में पता चला कि यह सूचना सिर्फ एक टिशू पेपर पर लिखी थी और कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. 237 यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान में तलाशी शुरू हो गई है.
दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह से रविवार की सुबह हड़कंप मच गया. चूंकि विमान दिल्ली से टेकऑफ कर चुका था. ऐसे में आनन फानन में विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली है. इसी के साथ पुलिस एवं अन्य एजेंसियों ने इस तरह की सूचना देने वाले की भी खोजबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक विमान के अंदर कोई संदिग्ध आइटम नहीं मिला है.
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के माध्यम से सूचना फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसमें बताया गया था कि दिल्ली से उड़कर बागडोगरा जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान संख्या 6E-6650 में बम है. इस सूचना के बाद सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 9:17 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकालने के बाद उसे आइसोलेशन बे में पार्क कराया गया.
टिशू पेपर से फैली अफवाह
पुलिस के मुताबिक विमान की तलाशी में कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला है. मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक टिशू पेपर पर लिखा हुआ था कि “प्लेन में बम” है. इस सूचना पर एटीसी और पुलिस में हड़कंप मच गया. उस समय विमान में 222 यात्री एवं 8 बच्चे सवार थे. इनके अलावा विमान में 2 पायलट एवं 5 क्रू मेंबर भी मौजूद थे. इस प्रकार 237 लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सभी सुरक्षा मानकों को फॉलो करते हुए विमान की लैंडिंग कराई.
विमान में अभी जारी है जांच
पुलिस के मुताबिक एटीसी की सूचना के तत्काल बाद बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पहुंच गया. सुरक्षा एजेंसियों एवं एयरपोर्ट प्रशासन ने आवश्यक एहतियात का पालन करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाला और सघन जांच शुरू की. हालांकि अभी तक ऐसा कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला है, लेकिन एजेंसियां अपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही हैं. पुलिस के मुताबिक अभी तक मामला अफवाह साबित हुआ है.