‘सुंदर पत्नी की तलाश’विज्ञापन का चारा, फिर भरोसे का खेल; हैरान कर देगा शादी के नाम पर ठगी का खुलासा

बागपत पुलिस ने 'सुंदर पत्नी की तलाश' विज्ञापन के जरिए शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये जालसाज एक्सिडेंट या इमरजेंसी का बहाना बनाकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठते थे. 7-8 सालों में 100 से अधिक लोगों को शिकार बनाकर करोड़ों की ठगी की गई. पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो देश भर में सक्रिय थे.

बागपत थाना कोतवाली

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले की पुलिस ने साइबर ठगों के एक नेटवर्क का खुलासा किया है. इस गिरोह के जालसाज अखबारों में शादी का विज्ञापन देते और जैसे ही कोई शिकार इनके जाल में फंसता, एक्सिडेंट या किसी अन्य इमरजेंसी की आड़ में लाखों रुपये की ठगी को अंजाम देते थे. बीते 8 वर्षों में इन ठगों ने करोड़ों की ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो जालसाजों को धर दबोचा है. पुलिस बाकी मामलों को भी कनेक्ट करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी अखबारों में ‘ सुंदर वधू की तलाश’ या ‘ सुंदर पत्नी की तलाश’ जैसा विज्ञापन देते थे. इस विज्ञापन को देखकर लोग इन्हें फोन करते और फिर मीटिंग के लिए कोई स्थान और समय तय किया जाता था. इसके बाद नियत समय से ठीक पहले आरोपी लड़की पक्ष को फोन करते कि एक्सिडेंट हो गया है या फिर कोई अन्य इमरजेंसी है. यही कहकर आरोपी लड़की पक्ष से 25-50 हजार मंगा लेते और वादा करते थे कि 24 घंटे के अंदर ये पैसे उन्हें वापस मिल जाएंगे.

पैसे मिलते ही फोन बंद कर लेते थे आरोपी

लड़की पक्ष भी इनकी मजबूरी को देखते हुए इन्हें पैसे दे देते थे, लेकिन पैसा मिलते ही आरोपी फोन बंद कर लेते थे. साइबर सेल एवं थाना साइबर क्राइम बागपत की संयुक्त पुलिस टीम ने इस मामले में दो अंतर्राज्यीय शातिर ठगों नावेद और भूरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बीते 7–8 वर्षों से इसी प्रकार से ठगी को अंजाम दे रहे हैं और अब तक 100 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है.

देश भर में कर चुके हैं ठगी

पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि इन बदमाशों के खिलाफ 16 मुकदमे तो नामजद हैं. यह मुकदमे केवल बागपत में ही नहीं, बल्कि, उत्तर प्रदेश के कई जिलों और देश के कई राज्यों में हैं. इसके अलावा सौ से अधिक मुकदमे ऐसे भी हैं, जिनमें ये बदमाश नामजद नहीं हैं. अब पुलिस इन बदमाशों के इकबालिया बयान के आधार इन सभी मुकदमों को भी कनेक्ट करने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक हरिद्वार में दर्ज एक मामले में ये दोनों बदमाश सजा भी काट चुके हैं.