UP में कहर बनकर गिरा कोहरा, गाजियाबाद से बाराबंकी तक टकराए 40 वाहन; 6 की मौत, 50 घायल

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे ने आज जमकर कहर बरपाया है. गाजियाबाद से बाराबंकी तक कई भीषण सड़क हादसे हुए. 40 से अधिक वाहनों के आपस में टकराने से 6 लोगों की दुखद मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बचाव कार्य जारी है.

कोहरे की वजह से यूपी में एक्सिडेंट

उत्तर प्रदेश में आज कोहरे ने खूब कहर बरपाया है. गाजियाबाद, मुरादाबाद, बाराबंकी, श्रावस्ती और महाराजगंज में इस कोहरे की वजह से ताबड़तोड़ हादसे हुए. इसमें 40 से अधिक गाड़ियां आपस में टकराई हैं. इन हादसों 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन सभी हादसों की सूचना मिलने पर पहुंची संबंधित थानों की पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. पहला हादसा गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का है.

इस हादसे में एक कार डिवाइडर से टकरा गई. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जीवन व मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं. उधर, मुरादाबाद में दिल्ली लखनऊ हाईवे पर कोहरे की वजह से आगे चल रहे कंटेनर में एक के बाद एक चार गाड़ियां टकरा गईं. इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं.

गाड़ी काट कर निकालने पड़े शव

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के पाकबड़ा से माल लेकर यह कंटेनर हल्द्वानी के लिए निकला था. इसी दौरान दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित लोदीपुर राजपूत गांव के पास पीछे आ रही कार ने कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दिया. इतने में पीछे से आई तीन गाड़ियां भी आकर टकरा गईं. इस हादसे में हल्द्वानी के रहने वाले कंटेनर चालक कमल सिंह की मौत हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं अंदर फंसे शव को निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा.

बाराबंकी में भी हादसा

कोहरे की वजह से बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हादसा हुआ. लखनऊ–बहराइच हाइवे पर हरी नारायणपुर मोड़ के पास इनोवा कार और अर्टिगा कार में आमने सामने की टक्कर हो गई. इतने में लखनऊ की ओर से आ रही आलमबाग डिपो की एक रोडवेज बस ने भी आकर इन कारों में टक्कर मार दिया. इस हादसे में गोंडा के रहने वाले देवेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार (38 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

इटावा में ट्रॉला से टकराई बस

इटावा के जसवंतनगर में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण हाईवे पर यात्री बस और ट्राले की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बस चालक कंडक्टर और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद चालक और कंडक्टर को आगरा तो यात्री को सैफई पीजीआई रेफर किया गया. यह दुर्घटना रविवार की सुबह करीब सात बजे जौनई गांव के पास हुई. इसी प्रकार श्रावस्ती में भी बाबागंज से मल्हीपुर जा रही निजी बस हादसे का शिकार हो गई. बस अनियंत्रित सड़क के किनारे खाई में गिर गई. गनीमत रही कि इस घटना में सभी यात्रियों को बचा लिया गया है.