ज्वेलरी स्टोर से ढाई करोड़ का सोना चुराया, बेचकर लोन चुकाया; प्रापर्टी भी खरीदी और फिर कहां लापता हो गई महिला?

लखनऊ के एक ज्वेलरी स्टोर में ढाई करोड़ के सोने की चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया है. यह वारदात स्टोर की महिला कर्मचारी कोमल श्रीवास्तव ने ही अंजाम दिया है. उसने चुराया गया सोना बेचकर कार लोन चुकाया और संपत्ति भी खरीदी. ऑडिट में चोरी का खुलासा होने पर उसने माल वापस करने का वादा किया लेकिन फरार हो गई है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ज्वेलरी स्टोर में चोरी का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. यह चोरी की वारदात स्टोर में ही काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने अंजाम दिया था. इस महिला कर्मचारी ने सारा सोना बेचकर पहले लोन चुकाया, फिर प्रापर्टी खरीद डाला. इतने में मामले का खुलासा हुआ तो यह महिला सारा माल वापस करने का झांसा देकर फरार हो गई है. मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित मेसर्स हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के ज्वेलरी स्टोर का है.

पुलिस के मुताबिक इस ज्वेलरी स्टोर में कोमल श्रीवास्तव नामक महिला बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थी. आरोप है कि कोमल ने इस स्टोर में से करीब ढाई करोड़ का सोना पार कर दिया. काफी दिनों तक इस चोरी की किसी को भनक तक नहीं लगी. इसी बीच कंपनी ने धनतेरस से पहले स्टॉक का ऑडिट कराया. इसमें पता चला कि सोने की एक बड़ी लॉट गायब है. इसी ऑडिट में पता चला कि इस लॉट को बायबैक के माध्यम से उड़ाया गया है.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

चूंकि बैक ऑफिस में रखे आभूषणों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इस स्टोर में चार साल से काम कर रही कोमल श्रीवास्तव के पास थी, इसलिए शक भी सीधे उसी पर हुआ. कंपनी के स्टोर मैनेजर धीरज के मुताबिक संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई. इस दौरान पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में वारदात को स्वीकार करते हुए सारा माल वापस लौटाने का भरोसा दिया और फिर फरार हो गई.इसके बाद स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस में दी शिकायत

महिला के लापता होने के बाद स्टोर प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दी है. इसमें बताया कि 15 से 19 अक्टूबर के बीच इस महिला ने सारे गहने चोरी किए हैं. बताया कि इन गहनों को किसी अन्य ज्वेलरी स्टोर पर बेचकर महिला ने अपने कार का लोन चुकाया और अपने पति के नाम कुछ प्रापर्टी भी खरीदी है. वहीं पकड़े जाने पर महिला ने भरोसा दिया था कि वह 23 अक्टूबर तक सारा माल वापस कर देगी, लेकिन अब फरार हो गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.