मिशन पर था KGMU का डॉ. रमीज! सामने आया पहले निकाह का सच, धर्मांतरण कराकर की थी शादी
लखनऊ के KGMU डॉ. रमीज मलिक पर धर्मांतरण और लव जिहाद का आरोप है. पुलिस जांच में सामने आया कि उसने पहली पत्नी का जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह किया था. इस 'मिशन' में उसके माता-पिता भी शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉ. रमीज अभी फरार है और उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है. पुलिस उसकी तलाश में है, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केजीएमयू वाले डॉक्टर रमीज मलिक की कलई धीरे धीरे खुलकर सामने आने लगी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि वह एक मिशन पर था. उसने पहली पत्नी से निकाह भी जबरन धर्मांतरण कराने के बाद किया था. उस निकाह में उसके माता-पिता के अलावा काजी और गवाहों की भूमिका मिली है. इस खुलासे के बाद ही लखनऊ पुलिस ने रमीज के माता-पिता को ठाकुरगंज के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. वहीं काजी और गवाह की तलाश जारी है.
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की. कहा कि केजीएमयू में आरोपी के यौन शोषण से परेशान पीड़िता ने अपनी एफआईआर में उसकी पहली शादी का जिक्र किया था. बताया था कि आरोपी ने फरवरी 2025 में ही एक महिला डॉक्टर का धर्मांतरण कराया था और उससे निकाह कर लिया था. इस इनपुट पर पुलिस ने उस महिला डॉक्टर से संपर्क किया और मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया. अपने बयान में उस महिला डॉक्टर ने बताया कि उसे धर्म परिवर्तन के लिए विवश किया गया था.
इन लोगों ने किया था ब्रेनवॉस
पुलिस के मुताबिक उस महिला डॉक्टर के ब्रेनवॉस और निकाह में रमीज के पिता सलीमुद्दीन के अलावा मां खदीजा, पीलीभीत का रहने वाला काजी सैयद जाहिद हसन और गवाह शारिक खान की भी भूमिका मिली है. इसी बयान के आधार पर चौक पुलिस ने रमीज के साथ ही इन चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. डीसीपी के मुताबिक रमीज का पिता सलीमुद्दीन मूल रूप से पीलीभीत के न्योरिया का रहने वाला है और एमआर का काम करता है.
डॉक्टर रमीज पर इनाम डबल
धर्मांतरण और लव जिहाद का आरोप डॉक्टर रमीज अब तक फरार है. पुलिस को अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम की राशि डबल कर दिया है. अब वह 50 हजार का इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी है. पुलिस के मुताबिक रमीज के कुछ करीबियों की जानकारी मिली है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम उसका पीछा कर रही है. इसी बीच पुलिस ने रमीज की संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाने की तैयारी कर रही है.
ऐसे कराया धर्मांतरण
लखनऊ पुलिस के मुताबिक रमीज की पहली पत्नी मूल रूप से नोएडा की रहने वाली है. उसकी रमीज से पहली मुलाकात आगरा में मेडिकल की पढ़ाई के दौरान हुई थी. उसी समय रमीज ने प्यार के जाल में फंसाकर उसे धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य किया. इसके बाद उसे पीलीभीत ले जाकर उससे निकाह किया था. आरोपी रमीज अब दूसरी शादी के लिए एक और हिन्दू लड़की को जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने की फिराक में था.
