ससुराल की प्रापर्टी, बैंक का कर्ज… क्या है लखनऊ के सामूहिक सुसाइड कांड की असली वजह? शोभित के साली-साढ़ू पर FIR

लखनऊ में कपड़ा व्यापारी शोभित और उसके परिवार के सामूहिक सुसाइड केस में नया खुलासा हुआ है. मौके से मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि घटना के पीछे ससुराल की संपत्ति और बैंक ऋण का विवाद है. पुलिस ने शोभित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए साली और साढू को अरेस्ट किया है.

लखनऊ में सामूहिक सुसाइड केस (फाइल फोटो) Image Credit:

लखनऊ में कपड़ा कारोबारी शोभित और पत्नी बच्चों के सामूहिक सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. पता चला है कि शोभित का ससुराल की प्रापर्टी को लेकर साढू के साथ विवाद चल रहा था. इसके अलावा बैंक एवं साहूकारों के कर्जे के बोझ तले भी वह दबा था. रही सही कसर कारोबार में घाटे ने पूरी कर दी. यह खुलासा शोभित के सुसाइड नोट से हुआ है. यह सुसाइड नोट सामने आने के बाद शोभित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शोभित की साली मुदिता और उसके पति के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

मामला लखनऊ स्थित चौक के अशरफाबाद का है. यहां रहने वाले कपड़ा कारोबारी शोभित ने अपनी पत्नी सुचिता और बेटी के साथ दो दिन पहले सुसाइड कर लिया था. घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया था. हालांकि उस समय पुलिस ने सुसाइड नोट का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया था. अब पुलिस ने इसी सुसाइड नोट के आधार पर शोभित की साली और साढ़ू को अरेस्ट करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ससुराल की प्रापर्टी को लेकर है विवाद

पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के दौरान पता चला है कि शोभित की ससुराल में जो प्रापर्टी है, उसका लेकर साढ़ू विवेक के साथ विवाद चल रहा है. साढू इस संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाहता था. इसके अलावा विवेक ने शोभित से कुछ रकम उधार में भी ली थी, वादा किया था कि ससुराल की जमीन बेचकर इसे लौटा देगा. आरोप है कि साढू विवेक और साली मुदिता ने इस रकम को भी हड़प लिया था. यही नहीं, हाल ही में जब शोभित ससुराल गया तो उसके साथ गाली गलौज भी किया था.

सुसाइड नोट में भी मिला जिक्र

इस संबंध में शोभित के भाई शेखर ने पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर दोनों को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शोभित की पत्नी सुचिता की एक और बहन मुदिता है. वह नेपालगंज स्थित मायके में ही रहती है. हालांकि इनके बीच विवाद होने की वजह से दोनों बहनों के बीच बोलचाल काफी समय से बंद है. शोभित के सुसाइड नोट में भी इस विवाद का जिक्र है. एसीपी राजकुमार सिंह के मुताबिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन तेज कर दी है.