चलती बाइक पर पीछे बैठे दोस्त ने ही रेत दिया युवक का गला, 10 से ज्यादा बार चाकू से किया वार
लखनऊ में 20 जनवरी की देर शाम प्रदीप नाम का युवक अपने एक करीबी रामतीर्थ के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था. तभी पीछे बैठे करीबी रामतीर्थ ने युवक का गला रेत दिया. इस दौरान 10 से ज्यादा बार गले पर चाकू से वार करता रहा.
राजधानी लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र में चलती बाइक पर ही एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई है.यह घटना शहीद पथ के पास उतरेटिया इलाके की बताई जा रही है. अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि मृतक की पहचान प्रदीप सिंह के रूप में हुई है. वह मूल रूप से कानपुर का रहने वाला था और लखनऊ में उतरेटिया में किराए के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था.
चलती बाइक पर बैठे-बैठे ही रेत दिया गला
जानकारी के मुताबिक मंगलवार यानी 20 जनवरी की देर शाम प्रदीप युवक अपने एक करीबी रामतीर्थ के साथ बाइक से जा रहा था. तभी पीछे बैठे उस करीबी ने युवक का गला रेत दिया. इस दौरान 10 से ज्यादा बार गले पर चाकू से वार करता रहा. अचानक हुए हमले से वह घायल होकर युवक सड़क पर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद युवक भागने लगा लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस पूछताछ में अब तक हुआ ये खुलासा
अब पुलिस पूछताछ में जो सामने आया है वह यह है कि आरोपित व मृतक की पत्नी में संबंध हैं, जिसके चलते हत्या की गई है. इसके चलते रामतीर्थ ने युवक के ऊपर ताबड़तोड़ वार करते हुए गला रेत दिया. फिलहाल, आरोपी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. ऐसे में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
कानपुर का रहने वाला है मृतक प्रदीप सिंह
मृतक प्रदीप सिंह कानपुर देहात रेरा का रहने वाला है. वह उतरेतिठिया संदीप पाल के मकान में पत्नी पूजा के साथ किराये के मकान में रहता था. वह लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता था. फिलहाल, पीजीआई थाना क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी मच गई है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. इसके अलावा घटना के संबंध स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.